पटना: बिहार में इन दिनों मानसून (Monsoon) पूरी तरीके से सक्रिय (Active) है. जिस वजह से राज्य के अधिकांश हिस्सों में गरज वाले बादल के साथ बारिश हो रही है. विभिन्न जगहों पर बिजली भी गिरी है. मौसम विभाग ने बिहार के 9 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट (Instant alert) जारी किया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में सक्रिय हुआ मानसून, मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
गरज के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बिहार के भोजपुर, सिवान, सारण, पश्चिम चंपारण, औरंगाबाद, नालंदा, पटना, गोपालगंज, नवादा के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के जिलों में आने वाले अगले दो से 3 घंटों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार में वज्रपात की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, 18 जून तक येलो अलर्ट जारी
तेज रफ्तार से हवा चलने की संभावना
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 12 जून को दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की बिहार में एंट्री के बाद से अब तक अच्छी बारिश हुई है. इस बीच विभाग ने मंगलवार को सूबे के सभी जिलों में जोरदार बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के मुताबिक, कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण झारखंड और उसके आस-पास स्थित है. इसका सीधा असर बिहार पर भी पड़ रहा और मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने यह भी बताया कि बिहार के जिलों में तेज हवा करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी चलने की संभावना है.
समय से पहले मानसून की दस्तक
बिहार में दक्षिण पश्चिमी का मॉनसून का दिख रहा असर
सूबे के ज्यादातर इलाकों में बारिश का दौर जारी
मंगलवार को भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
अगले 3 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी