पटना: बिहार में मानसून पूरी तरीके से सक्रिय है. मौसम वैज्ञानिक आरती कुमारी गुप्ता ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में मानसून की गतिविधि सक्रिय रही है. बिहार राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है.
अगले 24 घंटे कई स्थानों पर बारिश की संभावना
बिहार के उत्तर पश्चिम और उत्तर मध्य भाग में एक दो जगहों पर भारी बारिश हुई है, जिसमें प्रमुख बैरगनिया में 12 सेंटीमीटर, महुआ में 11 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मानसून की अक्षय रेखा, जो बिहार के मुजफ्फरपुर से होते हुए मणिपुर की तरफ जा रही थी वह अब बिहार के गया से कोलकाता होते हुए बंगाल की खाड़ी में जा रही है. इस सिस्टम के प्रभाव से राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
घरों में रहने की अपील
गंगा के सटे जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है. वहीं, मौसम वैज्ञानिक ने यह भी बताया कि राज्य के अनेक हिस्सों में मेघ गर्जन, वज्रपात, ठनका की प्रबल संभावना है. लोगों से भी अपील की गई है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के तो लोग अपने घर पर ही रहे. बाहर न निकले और पक्के मकान में शरण लें.