पटना: शुक्रवार को नेपाल राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के सदस्यों ने राजधानी पटना का दौरा का किया. नेपाल से आए डेलीगेशन ने बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर से मुलाकात की. इस दौरान शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई है
नेपाल के एजुकेशन बोर्ड से आए डेलीगेशन ने प्रदेश के मैट्रिक-इंटर परीक्षा रिजल्ट प्रकाशन के बारे में जानकारी ली. बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी को विस्तार से जानकारी देते हुए रिजल्ट के प्रकाशन के दौरान आने वाली समस्याओं और उसके निपटारे के बारे में बताया.
ये भी पढ़ें: पटना: सीएम नीतीश कुमार ने NH निर्माण और मेंटेनेंस को लेकर केंद्र पर साधा निशाना
बिहार बोर्ड ने सबसे कम समय में दिया रिजल्ट
बता दें कि बिहार बोर्ड ने कम समय में रिजल्ट प्रकाशन कर देश ही नहीं विदेश का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. बिहार बोर्ड ने इंटर-मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट परिक्षाओं के एक महीने के अंतराल में प्रकाशित कर दिया है. इसको लेकर अन्य राज्यों में भी बोर्ड की सराहना देखने को मिल रही है.