ETV Bharat / state

Meira Kumar in Patna- 'ठाकुर-ब्राह्मण को लेकर हो रही बयानबाजी से बिहार की छवि हो रही खराब'

पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने बिहार में ठाकुर और ब्राह्मण को लेकर हो रहे बयानबाजी को गलत बताया. उन्होंने कहा बिहार के ऐसे विषय को बंद करना चाहिए इससे बिहार की छवि खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद हों या नीतीश कुमार सब साथ हैं. कांग्रेस भी साथ चल रही है. पढ़ें, विस्तार से.

Meira Kumar
Meira Kumar
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2023, 11:07 PM IST

मीरा कुमार, पूर्व लोकसभा स्पीकर.

पटनाः पूर्व लोकसभा स्पीकर और कांग्रेस की सीनियर लीडर मीरा कुमार आज शुक्रवार 29 सितंबर को पटना पहुंची. बिहार में हो रहे ठाकुर-ब्राह्मण विवाद पर मीरा कुमार ने कहा कि इस विषय को बंद कर देना चाहिए. ऐसे विवाद उचित नहीं है. जिस विषय पर विवाद हो रहा है वह बिहार की छवि के लिए सही नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः Manoj Jha Thakur Remark: मनोज झा के बयान पर छिड़ा सियासी संग्राम, जानें 'ठाकुर' को लेकर क्यों मचा है बवाल

"मेरा मानना है कि बिहार के लोग प्रगतिशील हैं और जाति के भेदभाव को खत्म करना चाहते हैं. फिर इस समय में ऐसी बातों पर ध्यान देना या बोलना हमारे हिसाब से ठीक नहीं है. लोगों को चाहिए कि इन सब बातों पर ध्यान नहीं दे और बयान देने वालों को भी इन सब बातों पर ध्यान देना चाहिए."- मीरा कुमार, पूर्व लोकसभा स्पीकर

सही समय पर पीएम के उम्मीदवार पर चर्चाः जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने की मांग बिहार के जोरों से उठ रही है तो इसपर उन्होंने गोल मटोल जवाब दिया. उन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन एक बहुत बड़ी सकारात्मक पहल के बाद बनी है. सभी विपक्षी पार्टियों ने इसे मेहनत से बनाया है. अभी गठबंधन के अंदर इन सब बातों पर चर्चा नहीं हुई है. सही समय पर इन सब बातों पर भी चर्चा होगी.

कानून अपना काम कर रही हैः पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है और लगातार इसमें जो भी बातें सामने आ रही है वह सकारात्मक दिख रही है. इसलिए अभी इन सब बातों को लेकर कोई जवाब नहीं देने की बात कही. पंजाब में कांग्रेस के विधायक को गिरफ्तार किये जाने पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस मामले में हमें लगता है कि कानून अपना काम कर रही है. कानून का अपना एक अलग रास्ता है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

केंद्र सरकार को हटाने की है तैयारीः बिहार में महागठबंधन की सरकार है और सब कुछ ठीक है. देश में इंडिया गठबंधन बना हुआ है और हमलोग तेजी से आगे बढ़ कर केंद्र में बैठी सरकार को हटाने में लग गए है, जिस सरकार से जनता परेशान है. इसीलिए अभी जो आप बिहार को लेकर कह रहे है कहीं से उचित नहीं है. बिहार में लालू प्रसाद हों या नीतीश कुमार सब साथ हैं. कांग्रेस भी साथ चल रही है.

मीरा कुमार, पूर्व लोकसभा स्पीकर.

पटनाः पूर्व लोकसभा स्पीकर और कांग्रेस की सीनियर लीडर मीरा कुमार आज शुक्रवार 29 सितंबर को पटना पहुंची. बिहार में हो रहे ठाकुर-ब्राह्मण विवाद पर मीरा कुमार ने कहा कि इस विषय को बंद कर देना चाहिए. ऐसे विवाद उचित नहीं है. जिस विषय पर विवाद हो रहा है वह बिहार की छवि के लिए सही नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः Manoj Jha Thakur Remark: मनोज झा के बयान पर छिड़ा सियासी संग्राम, जानें 'ठाकुर' को लेकर क्यों मचा है बवाल

"मेरा मानना है कि बिहार के लोग प्रगतिशील हैं और जाति के भेदभाव को खत्म करना चाहते हैं. फिर इस समय में ऐसी बातों पर ध्यान देना या बोलना हमारे हिसाब से ठीक नहीं है. लोगों को चाहिए कि इन सब बातों पर ध्यान नहीं दे और बयान देने वालों को भी इन सब बातों पर ध्यान देना चाहिए."- मीरा कुमार, पूर्व लोकसभा स्पीकर

सही समय पर पीएम के उम्मीदवार पर चर्चाः जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने की मांग बिहार के जोरों से उठ रही है तो इसपर उन्होंने गोल मटोल जवाब दिया. उन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन एक बहुत बड़ी सकारात्मक पहल के बाद बनी है. सभी विपक्षी पार्टियों ने इसे मेहनत से बनाया है. अभी गठबंधन के अंदर इन सब बातों पर चर्चा नहीं हुई है. सही समय पर इन सब बातों पर भी चर्चा होगी.

कानून अपना काम कर रही हैः पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है और लगातार इसमें जो भी बातें सामने आ रही है वह सकारात्मक दिख रही है. इसलिए अभी इन सब बातों को लेकर कोई जवाब नहीं देने की बात कही. पंजाब में कांग्रेस के विधायक को गिरफ्तार किये जाने पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस मामले में हमें लगता है कि कानून अपना काम कर रही है. कानून का अपना एक अलग रास्ता है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

केंद्र सरकार को हटाने की है तैयारीः बिहार में महागठबंधन की सरकार है और सब कुछ ठीक है. देश में इंडिया गठबंधन बना हुआ है और हमलोग तेजी से आगे बढ़ कर केंद्र में बैठी सरकार को हटाने में लग गए है, जिस सरकार से जनता परेशान है. इसीलिए अभी जो आप बिहार को लेकर कह रहे है कहीं से उचित नहीं है. बिहार में लालू प्रसाद हों या नीतीश कुमार सब साथ हैं. कांग्रेस भी साथ चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.