पटना: राजधानी पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को एकदिवसीय मेगा IAS सेमिनार का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में आईएएस की तैयारी करने वाले हजारों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केन्द्र सुपर 30 के संचालक और गणितज्ञ आनंद कुमार रहे.
सुपर 30 के संचालक आनंद कुमार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस सेमिनार में राजधानी पटना के विभिन्न कॉलेजों के मैथ के शिक्षकों ने शिरकत की. साइंस कॉलेज के प्रोफेसर केसी सिन्हा, कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य तपन कुमार शांडिल्य भी मौजूद रहे. इस मौके पर ऑल इंडिया आइएएस रैंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया.
सुपर 30 फिल्म पर आनंद कुमार ने की चर्चा
सुपर 30 संचालक ने अपने जीवन पर बनी फिल्म के बारे में छात्रों के बीच चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह फिल्म प्रेरित करेगा. जीवन में हर बाधा और उत्पन्न समस्याओं से जूझ कर ही आप आगे बढ़ सकते हैं.
छात्र-छात्राओं को दिए कई टिप्स
आनंद कुमार ने आईएएस की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं कई टिप्स दिए. खुद के जीवन के बीते हुए कठिन लम्हों का उदाहरण देते हुए समस्याओं से लड़ने के लिए प्रेरित किया. कुमार ने सुपर 30 में छात्रों की सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे छात्रों ने मेहनती की जिसका नतीजा उन्हें मिला. जीवन में जो भी जितना संघर्ष करता है उसे सफलता मिलती है. जीवन में सफलता तभी मिलेगी जब आप लगातार मेहनत करेंगे, थक कर नहीं बैठेंगे.
जीरो से हीरो बन सकते हैं
जो छात्र मेहनत करता है वह अपने मेहनत के बल पर सफलता प्राप्त करता है. आईएएस बनने के लिए छात्रों को शून्य से ही शुरुआत करनी चाहिए. तभी वह आगे चलकर जीरो से हीरो बनेंगे. पिछले 30 सालों के अनुभव भी शेयर की. गौरतलब है कि निजी कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ IAS मुकेश कुमार गौतम द्वारा संचालित आईएएस कोचिंग संस्थान में लगातार कई वर्षों से कई आईएएस दिए हैं