पटनाः बिहार में मानसून आने वाला हैं. जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन बाढ़ की तैयारी में जुट गई है. राजधानी पटना से सटे मनेर प्रखंड मुख्यालय में रविवार को अंचलाधिकारी के अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें बचाव की तैयारियों पर चर्चा की गई.
स्थानीय प्रशासन बाढ़ की तैयारी में जुटी
बताते चले कि मनेर प्रखंड मुख्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर बाढ़ और सुखाड़ को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान मनेर अंचलाधिकारी संजय कुमार झा ने उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया.
प्रखंड मुख्यालय में की गई बैठक
संजय कुमार झा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मनेर में बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों को ध्यान में रखकर काम करने की जरूरत है. इस बार पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा है. वैसे में बाढ़ के समय भी बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होगी. यदि शिविर लगेगा तो उसमें सामाजिक दूरी और मास्क पर विशेष रूप से ध्यान रखना होगा. आपको बता दें कि 2016 में बाढ़ शिविर की तैयारी पहले कर चुके थे. उस समय भी मनेर में भीषण बाढ़ आई थी.
बैठक में बाढ़ से बचाव की तैयारियों पर की गई चर्चा
वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने कहा कि बाढ़ का पानी हमारे क्षेत्र के 6 पंचायतों को बुरी तरह प्रभावित करता है. इतना ही नहीं नगर पंचायत मनेर के दो वार्डों में भी बाढ़ का पानी घुस जाता है. इसके लिए पहले से ही हम सभी को तैयारी कर लेने की जरूरत है. वहीं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्ञान रतन ने बाढ़ के समय साफ-सफाई की ओर ध्यान रखने की बात बताई. इस बैठक में कई अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.