पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है. ऐसे तो लगातार तैयारी चल रही है, लेकिन बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Minister Vijay Kumar Chowdhary) और विधान परिषद के उपसभापति ने मुख्य सचिव, डीजीपी तथा तमाम आला अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षा और तमाम व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ेंः 'विधानसभा सत्र के दौरान दबाई गई विपक्ष की आवाज.. आज BJP करेगी प्रदर्शन', विजय सिन्हा का बयान
सभी सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर सही समय पर मिल जाएंगेः बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सत्र शुरू होने से पहले अधिकारियों के साथ हर बार बैठक की जाती है, ताकि सत्र सुचारू ढंग से चले. बैठक में सरकार की तरफ से भी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि विधायकों के जो प्रश्न हैं, उसका उत्तर सही समय पर प्राप्त हो जाए. वहीं विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और विधान परिषद के उपसभापति ने भी दोनों सदनों को सही समय पर प्रश्न उत्तर समय पर प्राप्त हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
4 अप्रैल तक लंबा चलेगा सत्र: विधानसभा का सत्र 27 फरवरी को शुरू होगा. पहले दिन राज्यपाल दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. वहीं 28 फरवरी को महागठबंधन सरकार अपना बजट पेश करेगी. विजय कुमार चौधरी वित्त मंत्री भी हैं. इनकी तरफ से बजट पेश होगा. बजट सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा. यह लंबा सत्र है और इसलिए कहीं कोई चूक न हो जाए, इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है.
"अधिकारियों के साथ बैठक हुई. उसमें चर्चा हुई कि सदन सुचारू रूप से कैसे चले, जिससे की सदस्यों के सभी प्रश्नों के उत्तर सरकार की ओर से ससमय दिया जा सके. इसका सरकार ने भी अधिकारियों को निर्देश दिया है. दोनो सदनों के पीठासीन अधिकारियों को भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने यही निर्देश दिया है कि सभी सदस्यों के प्रश्नों के सही उत्तर सही समय पर आ जाए. यही हमलोगों को सुनिश्चित करना है" - विजय कुमार चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री