ETV Bharat / state

पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति की बैठक, आगामी बजट पर हुई चर्चा - पटना नगर निगम के मेयर

सशक्त स्थाई समिति की बैठक में पटना नगर निगम के आगामी बजट पर चर्चा की गई. मेयर सीता साहू ने कहा कि इस बार का बजट मुनाफे का बजट होगा.

patna
patna
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 7:54 AM IST

पटना: राजधानी के मौर्या लोक स्थित पटना नगर निगम के कार्यालय में शनिवार को निगम की सशक्त स्थाई समिति की 41वीं बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में नगर निगम के आगामी बजट पर चर्चा की गई. साथ ही निगम क्षेत्र स्थित शौचालय के रखरखाव और संचालन के लिए बंदोबस्ती समेत अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

सफाई कर्मियों की मांगों पर चर्चा
बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में बताते हुए नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पार्किंग, सैरातो, मीठापुर बस स्टैंड और परिवहन नगर की बंदोबस्ती के संबंध में फैसले लिए गए है. दैनिक सफाई कर्मियों के स्थायीकरण के मामले पर उन्होंने कहा कि 300 से अधिक कर्मचारियों का मामला लंबित है. उसमें 180 कर्मचारियों का लेखा-जोखा तैयार कर लिया गया है. इसे लेकर 13 मार्च को बैठक होने जा रही है. उन्होंने कहा कि मेयर को आदेश दिया है कि उस बैठक के एक माह के अंदर बचे हुए कर्मचारियों के मामले का भी निष्पादन कर दिया जाए.

patna
पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू

जल जीवन हरियाली पर विशेष ध्यान
हिमांशु शर्मा ने कहा कि जल जीवन हरियाली एक बहुत महत्वपूर्ण मिशन है. इसे मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाया जा रहा है. इसमें जो भी कॉम्पोनेंट्स हैं, उसे स्थाई समिति की बैठक में अप्रूव किया गया. साथ ही इसे सभी वार्डों में लागू करने को लेकर वार्ड पार्षदों को लेटर लिखा जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

मुनाफे का बजट
वहीं, पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने कहा कि बैठक में आगामी बजट पर चर्चा हुई है. इस बार का बजट मुनाफे का बजट है. बता दें की नगर निगम की आगामी बैठक में पटना नगर निगम का बजट पेश होना है. जानकारी के अनुसार इस बार के बजट की राशि 3863 करोड़ की है. जिसमें 3744 करोड़ रुपेय खर्च होने हैं. इस तरह यह बजट 129 करोड़ रुपेय के मुनाफे का बजट होगा.

पटना: राजधानी के मौर्या लोक स्थित पटना नगर निगम के कार्यालय में शनिवार को निगम की सशक्त स्थाई समिति की 41वीं बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में नगर निगम के आगामी बजट पर चर्चा की गई. साथ ही निगम क्षेत्र स्थित शौचालय के रखरखाव और संचालन के लिए बंदोबस्ती समेत अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

सफाई कर्मियों की मांगों पर चर्चा
बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में बताते हुए नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पार्किंग, सैरातो, मीठापुर बस स्टैंड और परिवहन नगर की बंदोबस्ती के संबंध में फैसले लिए गए है. दैनिक सफाई कर्मियों के स्थायीकरण के मामले पर उन्होंने कहा कि 300 से अधिक कर्मचारियों का मामला लंबित है. उसमें 180 कर्मचारियों का लेखा-जोखा तैयार कर लिया गया है. इसे लेकर 13 मार्च को बैठक होने जा रही है. उन्होंने कहा कि मेयर को आदेश दिया है कि उस बैठक के एक माह के अंदर बचे हुए कर्मचारियों के मामले का भी निष्पादन कर दिया जाए.

patna
पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू

जल जीवन हरियाली पर विशेष ध्यान
हिमांशु शर्मा ने कहा कि जल जीवन हरियाली एक बहुत महत्वपूर्ण मिशन है. इसे मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाया जा रहा है. इसमें जो भी कॉम्पोनेंट्स हैं, उसे स्थाई समिति की बैठक में अप्रूव किया गया. साथ ही इसे सभी वार्डों में लागू करने को लेकर वार्ड पार्षदों को लेटर लिखा जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

मुनाफे का बजट
वहीं, पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने कहा कि बैठक में आगामी बजट पर चर्चा हुई है. इस बार का बजट मुनाफे का बजट है. बता दें की नगर निगम की आगामी बैठक में पटना नगर निगम का बजट पेश होना है. जानकारी के अनुसार इस बार के बजट की राशि 3863 करोड़ की है. जिसमें 3744 करोड़ रुपेय खर्च होने हैं. इस तरह यह बजट 129 करोड़ रुपेय के मुनाफे का बजट होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.