पटना: आरजेडी की नई प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा एक बार फिर टल गई है. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव के रांची जाने के कारण नई प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा टाल दी गई है. हालांकि 13 फरवरी को तेजस्वी यादव नई कार्यसमिति के साथ बैठक करने वाले हैं. बैठक में शामिल होने वाले सदस्यों को सूचित कर दिया गया है.
प्रदेश कार्यसमिति को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस बात के संकेत दिए हैं कि जिस तरह से जिलाध्यक्ष की टीम में बड़ा बदलाव किया गया है. उसी तरह प्रदेश कार्यसमिति में भी बदलाव होगा.
सदस्यों को फोन से दी गई सूचना
बता दें कि आरजेडी के जिलाध्यक्षों के साथ 9 फरवरी को तेजस्वी यादव ने बैठक की थी और 10 फरवरी को प्रदेश कार्यसमिति के नए सदस्यों के साथ तेजस्वी यादव बैठक करने वाले थे. जिसे 13 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया. इस बीच प्रदेश कार्यसमिति के नए सदस्यों की घोषणा होनी थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव के रांची में होने के कारण आरजेडी ने लिस्ट जारी नहीं किया है. वहीं, 13 फरवरी को तेजस्वी यादव के साथ बैठक में शामिल होने वाले सदस्यों को फोन से सूचना दे दी गई है.
कार्यसमिति में पुराने सदस्यों को बदलने की आस
बताया जाता है कि जिलाध्यक्षों की टीम में नब्बे फीसदी नये चेहरे शामिल किए गए हैं. ऐसे में प्रदेश कार्यसमिति में बड़े बदलाव के साफ संकेत देखे जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि आरजेडी ऐसे सभी पुराने सदस्यों को बदलने वाली है जो संगठन के लिए बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहे है.