-
कल देर रात नई दिल्ली स्थित आवास पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री जीतनराम मांझी जी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी का स्वागत किया।@jitanrmanjhi @UpendraKushRLJD pic.twitter.com/P0h2RQ4JWm
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कल देर रात नई दिल्ली स्थित आवास पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री जीतनराम मांझी जी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी का स्वागत किया।@jitanrmanjhi @UpendraKushRLJD pic.twitter.com/P0h2RQ4JWm
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) January 18, 2024कल देर रात नई दिल्ली स्थित आवास पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री जीतनराम मांझी जी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी का स्वागत किया।@jitanrmanjhi @UpendraKushRLJD pic.twitter.com/P0h2RQ4JWm
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) January 18, 2024
पटना/दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में सीट बंटवारे को लेकर बिहार में हलचल तेज है. पहले बिहार NDA के घटक दलों के नेताओं के बीच मलुकातों का दौर तेज हो गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में NDA के नेता सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में बैठक. हालांकि इसे औपचारिक रूप से दही चूड़ा भोज के रूप में बताया जा रहा है.
दिल्ली में एनडीए नेताओं की बैठक : चिराग पासवान ने बुधवार को पटना में दही चूड़ा भोज दिया था. लेकिन जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा ने देर रात चिराग पासवान के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर तीनों के बीच लंबी चर्चा हुई. सूत्रों की मानें तो बिहार में चल रहे मौजूदा घटना क्रम पर विस्तार से बातचीत हुई.
मांझी और कुशवाहा के साथ चिराग की बैठक : तीनों के बीच बैठक हुई इसको लेकर चिराग पासवान की ओर से ट्वीट किया गया जिसमें देखा जा सकता है कि जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा चिराग के दिल्ली वाले आवास पर बैठे हुए हैं. तीनों नेताओं के बीच किसी गंभीर विषय पर चर्चा भी की जा रही है. उससे पहले स्वागत में बुके देकर एक दूसरे का वेलकम किया गया.
''कल (बुधवार) देर रात नई दिल्ली स्थित आवास पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय जीतनराम मांझी जी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा जी का स्वागत किया.''- चिराग पासवान का ट्वीट
'दही चूड़ा भोज की औपचारिक मुलाकात' : वहीं जीतन राम की पार्टी हम की ओर से कहा जा रहा है कि ये महज एक औपचारिक मुलाकात थी. एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर कहीं कोई दुविधा नहीं है. दही चूड़ा के ही निमंत्रण कार्यक्रम पर तीनों नेता एकजुट हुए थे.