पटना: मंगलवार को राबड़ी आवास पर महागठबंधन के नेताओं की बैठक होगी. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश साहनी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा शामिल होंगे.
इस बैठक में महागठबंधन को मजबूत करने और इसके भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जायेगी. साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी गंभीर चर्चा होगी.
महागठबंधन के अस्तित्व पर मंडरा रहा था खतरा
दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद लगातार महागठबंधन को लेकर कई तरह की खबरें आ रही थी. सभी घटक दल अलग-अलग बयान दे रहे थे. जिसके बाद महागठबंधन के अस्तित्व पर कई सवाल खड़े हो गये थे. हालांकि फिर से एक बार महागठबंधन के दलों को एकजुट करने की कवायद शुरू हो गई है. इसी क्रम में आज राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई गई है.
सभी दल के नेता होंगे शामिल
सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बयान दे रहे थे, उसे महागठबंधन की एकता के लिए खतरा माना जा रहा था. लेकिन इस बैठक में शामिल होकर मांझी एक बार फिर भरोसा दिलाएंगे कि वे महागठबंधन के साथ हैं. वहीं पिछली बैठक में कांग्रेस के शामिल नहीं होने पर कई तरह की बातें सामने आ रही थी. हालांकि इस बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा खुद इस बैठक में शामिल होंगे.