नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के दिल्ली आवास पर बिहार के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की बैठक हुई. इस बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय भी मौजूद थे.
सूत्रों की माने तो मंगलवार देर शाम हुई बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति, केंद्र सरकार की उपलब्धियों और खुद की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना, लगातार चौपाल लगाकर जनता की समस्या का निपटारा और 3 मार्च को पटना में होने वाली एनडीए की रैली के लिए अच्छे से तैयारी करना रहा.
बैठक में दिए गए निर्देश
इस बैठक में सांसदों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि अगर किसी को इस बार टिकट नहीं मिलता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. न ही बागी होने की जरुरत है क्योंकि इसके बदले कोई नई जिम्मेदारी दी जाएगी.
रैली की तैयारी
वहीं, बैठक के बाद सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि 3 मार्च को रैली होगी. उसके लिए अच्छे से करने को कहा गया है. हम लोगों को जो काम दिए जाते हैं. उसकी समीक्षा हुई है.
मैं लडूंगी चुनाव
सांसद रमा देवी ने कहा कि आज की बैठक अच्छी रही. उन्होंने कहा कि मेरा टिकट नही कटेगा, हम इसबार भी चुनाव लड़ेंगे.
किसी को भी मिले टिकट करेंगे मदद
सांसद ओम प्रकाश यादव ने कहा कि मुझे टिकट मिलेगा तो चुनाव लड़ेंगे और अगर टिकट किसी और को मिलता है तो उसकी मदद करेंगे. 3 मार्च को पटना में एनडीए की रैली है. उसमें 5 लाख लोगों भीड़ हमारा लक्ष्य है.
टिकट नहीं तो कुछ और सही
सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में किसको टिकट मिलेगा, किसको नहीं मिलेगा यह सब हम लोगों ने शीर्ष के नेतृत्व पर छोड़ दिया है. अगर किसी का लोकसभा चुनाव में टिकट कटेगा, तो उसको कहीं और एडजस्ट किया जाएगा.
क्या बोले सांसद गोपाल नारायण
वही सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि पटना में एनडीए की जो रैली होगी, उसमें पीएम मोदी आएंगे. इसलिए हर हाल में रैली को सफल बनाना है. इसकी तैयारी कैसे पूरी होनी है इस विषय पर चर्चा हुई है.