पटना: पटना के कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में (Meeting at Congress Office Sadaqat Ashram) बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह (Congress State President Akhilesh Singh) की. बैठक में उन्होंने कहा कि 5 जनवरी को यात्रा बांका से शुरू हो रही है. उसमे बिहार कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. उसी दिन बांका में रैली होगी. जिसमें 1 लाख से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें :अखिलेश सिंह बोले- 'राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी की बढ़ रही बैचेनी'
यात्रा से बीजेपी बेचैन हो गई है : जिला प्रभारी, विधायक, विधान पार्षद सहित कांग्रेस के कई नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की जो हालात है उसमें कहीं ना कहीं कांग्रेस की जिम्मेदारी बनती है कि देश को उस हालात से बाहर निकाले. महंगाई बेरोजगारी चरम पर है. वर्तमान में जो केंद्र सरकार है वह तानाशाही रवैया अपना रही है. इसको लेकर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर है. लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. भारत जोड़ो यात्रा का जिस तरह से जनसमर्थन मिल रहा है. उसे भारतीय जनता पार्टी बेचैन हो गई है.
हमारा संगठन मजबूत होगा : अखिलेश सिंह ने कहा कि देश में जिस तरह से सांप्रदायिक तत्व काबिज हो गए हैं. हिंदू मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़ाने का कोशिश कर रही हैं. इन सब चीजों को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने जो लोगों को जोड़ने की मुहिम चलाई है. वह पूरी तरह से सफल दिख रहा है. बिहार में भी हम लोग घर घर तक जाएंगे. लोगों को बताएंगे कि वर्तमान में जो केंद्र सरकार है वह किस तरह से जनविरोधी नीति पर काम कर रही है. हमें विश्वास है कि बिहार में भी हमारा संगठन मजबूत होगा.
"बिहार में बांका से 5 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो रही है. भारत जोड़ो यात्रा का जिस तरह से जनसमर्थन मिल रहा है. उसे भारतीय जनता पार्टी बेचैन हो गई है. देश की जनता वर्तमान सरकार की नीति से पूरी तरह से ऊब चुकी है. कांग्रेस ने देश को आजाद कराया है और हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम देश की जनता को वर्तमान के जो हालात है उसे बाहर निकाले." -अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस