पटना: पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की प्रबन्धन कमेटी की ओर से सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक जी महाराज की 550वीं और अंतिम गुरु दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 353वीं जयंती पर प्रकाशपर्व का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए प्रशासन ने पटना साहिब की प्रबन्धन कमेटी ने मिलकर गुरुद्वारे में बैठक किया.
पटना और राजगीर में मनेगा प्रकाशपर्व
बैठक में प्रकाशपर्व से जुड़े कामों पर विचार किया गया. जहां जिला प्रशासन और प्रबन्धक कमिटी के संयुक्त प्रयास से 27 से 29 दिसंबर तक प्रथमगुरु श्री नानक जी महाराज का राजगीर में प्रकाशपर्व मनाया जाएगा. वहीं, अंतिम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक पटना साहिब गुरुद्वारा में प्रकाशपर्व मनाया जाएगा.
राजगीर जाने के लिए निःशुल्क बस सेवा
बैठक का नेतृत्व सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि प्रकाशपर्व को सफल बनाने के लिए प्रसाशनिक तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई सुरक्षकर्मी तैनात किए जाएंगे. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे रहेंगे, पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, ट्रैफिक दुरुस्त होगी और खोया-पाया केंद्र के साथ अस्थाई थाना बनाया जाएगा. वहीं, पटना साहिब के महासचिव महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि गुरुनानक जी महाराज के प्रकाशपर्व के अवसर पर पटना से राजगीर जाने के लिए निःशुल्क बस सेवा दी जाएगी. इसके अलावा नगर कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गुरबाणी, सामूहिक अरदास और सामूहिक लंगर की वयवस्था होगी.
प्रकाशपर्व को लेकर प्रशासन मुस्तैद
बता दें कि प्रकाशपर्व में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए पटना सिटी में टेंट सिटी का निर्माण किया गया है. प्रकाशपर्व को लेकर प्रसाशनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रशासन पटना साहिब की प्रबन्धक कमिटी के साथ मिलकर लगातार बैठक कर रहा है. जिसमें वह सुरक्षा अधिकारियों और प्रकाशपर्व से जुड़े लोगों को जल्द से जल्द अपने कार्य निपटाने का आदेश दे रहा है.