पटना: राजधानी में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ने से सरकार और अस्पताल प्रशासन दोनों चिंतित हैं. सरकार राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च सेंटर और नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल जगह-जगह पर मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की नि:शुल्क जांच कर रहा है. इसके साथ ही जो डेंगू और चिकनगुनिया जैसे रोग से ग्रसित हैं, उन्हें नि:शुल्क दवा भी दे रहे हैं.
बढ़ती जा रही है मरीजों की संख्या
डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी के बारे में राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च सेंटर के निदेशक पी.दास ने बताया कि अस्पताल के पास डेंगू किट पर्याप्त है. उन्होंने कहा कि राजधानी के हर क्षेत्र में हम लोग स्वास्थ शिविर लगाकर लोगों की जांच कर रहे हैं, लेकिन लगातार डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, ये चिंता का विषय है.
निःशुल्क दी जा रही हैं दवाएं
पी.दास ने कहा कि अभी भी बहुत जगह पर जलजमाव है, लेकिन जहां-जहां से सूचनाएं मिल रही हैं, हमलोग जाकर कैम्प के माध्यम से उनकी जांच कर रहे हैं और निःशुल्क दवा भी दे रहे हैं. लोग भयंकर रोग से ग्रसित न हो, उसके लिए भारत सरकार के अधीनस्थ अस्पताल अशोक ट्रिपकल और राजेंद्र मेमोरियल अस्पताल लगातार जलजमाव वाले इलाकों में डेंगू और चिकनगुनिया जांच शिविर लगा रहे हैं.