पटना: कोरोना संक्रमण के बीच पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू के शहर में हो रहे विभिन्न आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ मौर्या लोक स्थित अपने कक्ष में समीक्षा की. योजनाओं को समय पर पूरा करने और शहर की सफाई व्यवस्था कैसे दुरुस्त हो, इसको लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिये गए.
सौंदर्यीकरण का काम
राजधानी को सुन्दर और स्वच्छ बनाने के लिए पटना नगर निगम की ओर से सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है. नगर निगम स्मार्ट सिटी के अनेकों योजना पर काम कर रहे हैं. इन योजनाओं का काम कितना पूरा हुआ, इसको लेकर मेयर सीता साहू ने निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:06:48:1598279808_bh-pat-05-mayors-review-meeting-regarding-plans-news-dry-7205536_24082020200455_2408f_1598279695_1030.jpeg)
डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण
समीक्षा के दौरान मेयर ने काम को समय पर पूरा करने के लिए कई सुझाव भी दिये. इसके साथ ही समीक्षा बैठक के दौरान मेयर ने डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण, वाहनों की स्थिति, शहर मे फॉगिंग के अलावा प्रोपर्टी असेसमेंट को लेकर राजस्व संग्रहण और अतिक्रमण अभियान को लेकर अधिकारियों को कई आदेश दिया गया है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
समीक्षा के दौरान मेयर सीता साहू ने कहा कि प्रोपर्टी टैक्स हैल्डिंग टैक्स वसूलने में तेजी लाने को कहा है. साथ ही वैसे भवनों को चिन्हित करने को कहा है. जो कर देने मे गडबड़ी करते हैं. बता दें मेयर की समीक्षा बैठक में पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, अपर नगर आयुक्त डीपी तिवारी और अपर नगर आयुक्त सफाई शीला ईरानी के साथ योजना से संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी भी मौजूद रहे.