पटना: पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर के बाद पार्षदों ने मेयर सीता साहू के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया. इससे नगर निगम में हड़कंप मच गया है. 26 पार्षदों ने मेयर के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया है. हालांकि, मेयर का दावा है कि वह जीत हासिल करेंगी यानी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब होंगी.
'डिप्टी मेयर की चाल है'
गौरतलब है कि दो वर्ष पूरे हो जाने के बाद पार्षद मेयर या डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लागू कर सकते हैं. हाल ही में 42 पार्षदों ने डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव लाकर उनकी कुर्सी छीन ली. जब डिप्टी मेयर की कुर्सी खाली हुई तो कुर्सी की चाह में मेयर गुट के पार्षद दो खेमे में होकर बिखर गए. पटना की मेयर सीता साहू ने डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू पर पार्षदों में फूट डालने का आरोप लगाया है.
मेयर कर रहीं जीत का दावा
मेयर सीता साहू ने कहा है कि वह इस अविश्वास प्रस्ताव को गिरा देंगी. सूत्रों से पता चला कि अब मेयर और डिप्टी मेयर के अविश्वास प्रस्ताव के कारण पार्षदों की बोली लगेगी. मामला राजनीतिक रुप लेता जा रहा है. ऐसे में मेयर सभी पार्षदों से सम्पर्क कर रही हैं. कई पार्षद अभी से ही अंडरग्राउंड हो गये हैं.