पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की और से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा 2023 (Bihar Matric Exam 2023 ) मंगलवार को संपन्न हो गई. अंतिम दिन द्वितीय भारतीय भाषा विषय के तहत विभिन्न भाषा विषयों की दोनों पालियों में परीक्षा आयोजित की गई. इसके साथ-साथ मैट्रिक परीक्षा के मुख्य विषयों की सभी परीक्षा समाप्त हो गई. मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन बुधवार को दोनों पालियों में ऐच्छिक विषयों की परीक्षा आयोजित की गई है. इसके लिए प्रदेश भर से कुल 11033 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Matric Exam 2023: बेटे को जन्म देने के 2 घंटे बाद छात्रा ने दी मैट्रिक की परीक्षा, एम्बुलेंस से पहुंची सेंटर
1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे: बताते चलें कि मैट्रिक परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इसमें 152 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. यहां सभी परीक्षार्थी छात्राएं थीं. इस बार मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 1637414 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा. इसमें 831213 छात्राएं और 806201 छात्र शामिल रहे. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में पहली बार यूनिक आईडी कोड का इस्तेमाल किया गया.
40 फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार पकड़े गएः सुबह 9:30 बजे से शुरू होने वाली पहली पारी की परीक्षा हो या दोपहर 2:00 बजे से शुरू होने वाली द्वितीय पाली की परीक्षा. परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व अनिवार्य कर दिया गया. वहीं अब तक 6 दिनों तक के इस पूरे परीक्षा के दौरान दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले कुल 116 मुन्नाभाई पकड़े गए. उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इसमें नालंदा जिले से सर्वाधिक 40 फर्जी परीक्षार्थी उसके बाद सुपौल जिला से 22 फर्जी परीक्षार्थी और गया. जिले से 8 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए. इन पर जिला प्रशासन द्वारा मामला दर्ज करा कर जेल भेजा गया.