पटनाः बिहार की राजधानी पटना के एक प्लाई फैक्ट्री में भीषण आग लग (Massive fire in Patna ply factory) गई है. घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की करीब 30 गाड़ियां यहां पहुंच चुकी है. आग से करोड़ों की क्षति का अनुमान बताया जा रहा है. फायर बिग्रेड की गाड़ियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. यह घटना पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के सहदरा की है. आग लगने के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल है.
ये भी पढ़ेंः बोरिंग रोड के अपार्टमेंट में लगी आग, दमकल की टीम पहुंची
फायर बिग्रेड की तीन दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटीः पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के शाहदरा इलाके में बीती रात प्लाई फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. भीषण आग लग जाने के बाद शहादरा इलाके में हड़कंप मच गया है. घटनास्थल पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम मामले की जांच में जुटी है. भीषण आग की लपटें को देख स्थानीय लोगों ने अपने अपने घर छोड़कर भागने लगे. इधर स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी. उसके बाद फायर बिग्रेड की तीन दर्जन गाड़ियां अलग-अलग जिलों से आकर आग बुझाने में जुट गई है.
आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया है पताः यह आग कैसे लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. आग की लपटें अभी भी लगातार जल रही है. फायर बिग्रेड की कई यूनिट आग पर काबू पाने की जुगत में जुटी है. वहीं स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस अगलगी में करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है. फायर बिग्रेड की गाड़ियां अभी भी आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. मौके पर फायर बिग्रेड अधिकारी अशोक कुमार भी पहुंचे हुए हैं. इतनी भीषण आग कैसे लगी, इस बात को लेकर सभी हैरत में हैं.