पटना : दानापुर थाना क्षेत्र के पेठिया बाजार में देर रात मिठाई की दुकान में भीषण आग लग गई. इस हादसे में आसपास की दस दुकानें जलकर खाक हो गयीं. बताया जा रहा है की मिठाई बनाने के क्रम में देर रात लगभग 2 बजे के करीब अचानक एक मिठाई की दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पास के एक घी और तेल की दुकान को भी चपेट में ले लिया. जिससे आग ने विकराल रूप धारण करते हुए आसपास के दस दुकानों में फैल गई.
दानापुर में 10 दुकानों में लगी आग : आग की लपटे देख आसपास के लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई. लोगों ने आग लगने की सूचना डायल 112 और अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर अग्निशमन की टीम ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक काफी दुकानें जलकर स्वाहा हो गईं थीं. पूरे इलाके में धुएं का गुबार छाया हुआ था. पीड़ित व्यापारी अपने-अपने नुकसान को लेकर घबराए हुए दिख रहे थे.
लाखों का सामान जलकर खाक : इस बाबत घी व्यापारी श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि ''देर रात करीब दो से ढाई बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से एक मिठाई दुकान आग लग गई. जिसमें आसपास की दस दुकान पूरी तरह से इसकी चपेट में आ गई. दीपावली और छठ के लिए सभी दुकानदारों ने अपने-अपने दुकानों में पूरी तैयारी कर सामान रखा हुआ था. मेरे दुकान पर प्लास्टिक के डब्बे में रखा दस क्विंटल घी जलकर राख हो गया. मेरा लगभग दस लाख का नुकसान हो गया है.''
वहीं, आसपास के सभी दुकानदारों में रखे लाखों का नुकसान हो गया है. पत्तल प्लेट दुकानदार रोहित कुमार ने बताया की यदि समय पर अग्निशमन की टीम समय पर पहुंच जाती तो इतना नुकसान नहीं होता. इस आगलगी में राहुल कुमार, जय प्रकाश सिंह, रंजित कुमार, धनेश्वर राय, टिंकू साव, बरकू कुमार, रिक्की कुमार, कृष्णा कुमार, श्याम बिहारी, खुशबू कुमारी की दुकानें जलकर खाक हो गईं.
ये भी पढ़ें-