पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार बढ़ती जा रही है. राजधानी में कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने को लेकर मास्क चेकिंग अभियान (Mask Checking Campaign In Patna) लगातार जारी है. जांच अभियान के क्रम में मंगलवार को बिना मास्क लगाये 528 व्यक्तियों से 18,650 रुपये की जुर्माना राशि की वसूली की गई. अब तक 2 लाख 92 हजार 50 की जुर्माना राशि की वसूली की गई है.
ये भी पढ़ें-बिहटा क्षेत्र में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, 7 लोगों पर लगाया गया जुर्माना
पटना सदर अनुमंडल में अब तक 16 हजार 4 सौ रुपये, दानापुर अनुमंडल अंतर्गत 29 हजार 6 सौ रुपये, पटना साहिब में 8 हजार सात सौ रुपये, बाढ़ अनुमंडल में 12 हजार तीन सौ पचास रुपये, पालीगंज अनुमंडल में 9 हजार रुपये, मसौढ़ी अनुमंडल में 12 हजार चाल सौ रुपये और जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा एक लाख 20 हजार आठ सौ रुपये की वसूली की गई है.
बता दें कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वाहनों में भी मास्क चेकिंग का सघन अभियान चलाया जा रहा है. आज वाहनों से 54 हजार रुपये की जुर्माना राशि की वसूली की गई है. वहीं वाहनों से अब तक 4 लाख 91 हजार 6 सौ रुपये जुर्माना राशि की वसूली की गई है. कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के कारण मंगलवार को मसौढ़ी में तीन दुकानों को सील किया गया है.
बता दें कि अब तक 37 दुकानों को सील किया जा चुका है. पटना जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क चेकिंग का सघन अभियान लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, DM ने लोगों को गाइडलाइन पालन करने की दी सलाह
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP