ETV Bharat / state

Patna News: मसौढ़ी SDM प्रीति कुमारी ने ताबड़तोड़ की पीडीएस दुकानों की जांच, उपभोक्ताओं की शिकायत पर एक्शन

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2023, 5:31 PM IST

पीडीएस दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा है. मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी एक के बाद एक ताबड़तोड़ निरीक्षण कर अनाज की गुणवत्ता और उपभोक्ताओं की शिकायतों को लेकर जांच कर रही हैं. जानें पूरा मामला..

मसौढ़ी SDM ने की कई PDS दुकानों की जांच
मसौढ़ी SDM ने की कई PDS दुकानों की जांच

पटना: राशन उपभोक्ताओं की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम प्रीति कुमारी अब खुद गांव-गांव जाकर पीडीएस दुकानों की जांच कर रही हैं. साथ ही पीडीएस दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अनियमितता बरतने वालों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

पढ़ें- World Environment Day 2023: विश्व पर्यावरण दिवस पर मसौढ़ी SDM ने किया वृक्षारोपण, लोगों से की ये अपील

मसौढ़ी SDM ने की कई PDS दुकानों की जांच: मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न गांव से मिल रही लगातार शिकायतों के बाद एसडीएम प्रीति कुमारी अब लगातार हर दो दिन पर पीडीएस दुकानों की सघन जांच करने में जुटी हैं. ऐसे में एसडीएम, दौलतपुर पंचायत के मुदफ्फरपुर गांव में डीलर सिद्धेश्वर प्रसाद के यहां जांच करने पहुंचीं, जहां पर कई बिंदुओं पर जांच की गई है.

उपभोक्ताओं की शिकायत पर एक्शन: राशन उठाव, अनाज के रखरखाव, ई-पॉश मशीन की जांच की गई है. इसके अलावा लाभुकों से भी बातचीत की गई है. कई लोगों ने 5 किलो अनाज के बजाय 4 किलो अनाज देने का आरोप लगाया है. वहीं एसडीएम प्रीति कुमारी ने कहा है कि जिस पीडीएस दुकान की अनियमितता की शिकायतें आएंगी और जांच में सही पाया जाएगा, उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

"इसके साथ ही यह भी शिकायत मिल रही है कि अनाज वितरण के दौरान जो अनाज बचता है, उसे बाजार में बेच दिया जाता है. ऐसे मामलों पर अब मसौढ़ी बाजार के तमाम अनाज गोला बंजारों की भी जांच शुरू की जाएगी."- प्रीति कुमारी,एसडीएम,मसौढ़ी

पीडीएस दुकानदारों में हड़कंप: लगातार सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि हर हफ्ते पीडीएस दुकान की जांच का रिपोर्ट सबमिट करें. ऐसे में एसडीएम प्रीति कुमारी की कार्रवाई से पीडीएस दुकानदारों में हड़कंप मचा है.

पटना: राशन उपभोक्ताओं की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम प्रीति कुमारी अब खुद गांव-गांव जाकर पीडीएस दुकानों की जांच कर रही हैं. साथ ही पीडीएस दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अनियमितता बरतने वालों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

पढ़ें- World Environment Day 2023: विश्व पर्यावरण दिवस पर मसौढ़ी SDM ने किया वृक्षारोपण, लोगों से की ये अपील

मसौढ़ी SDM ने की कई PDS दुकानों की जांच: मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न गांव से मिल रही लगातार शिकायतों के बाद एसडीएम प्रीति कुमारी अब लगातार हर दो दिन पर पीडीएस दुकानों की सघन जांच करने में जुटी हैं. ऐसे में एसडीएम, दौलतपुर पंचायत के मुदफ्फरपुर गांव में डीलर सिद्धेश्वर प्रसाद के यहां जांच करने पहुंचीं, जहां पर कई बिंदुओं पर जांच की गई है.

उपभोक्ताओं की शिकायत पर एक्शन: राशन उठाव, अनाज के रखरखाव, ई-पॉश मशीन की जांच की गई है. इसके अलावा लाभुकों से भी बातचीत की गई है. कई लोगों ने 5 किलो अनाज के बजाय 4 किलो अनाज देने का आरोप लगाया है. वहीं एसडीएम प्रीति कुमारी ने कहा है कि जिस पीडीएस दुकान की अनियमितता की शिकायतें आएंगी और जांच में सही पाया जाएगा, उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

"इसके साथ ही यह भी शिकायत मिल रही है कि अनाज वितरण के दौरान जो अनाज बचता है, उसे बाजार में बेच दिया जाता है. ऐसे मामलों पर अब मसौढ़ी बाजार के तमाम अनाज गोला बंजारों की भी जांच शुरू की जाएगी."- प्रीति कुमारी,एसडीएम,मसौढ़ी

पीडीएस दुकानदारों में हड़कंप: लगातार सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि हर हफ्ते पीडीएस दुकान की जांच का रिपोर्ट सबमिट करें. ऐसे में एसडीएम प्रीति कुमारी की कार्रवाई से पीडीएस दुकानदारों में हड़कंप मचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.