ETV Bharat / state

Golu Murder Case Masaurhi : रांची से दो नामजद आरोपी गिरफ्तार, उनकी निशानदेही पर एक और बदमाश धराया - मसौढ़ी पुलिस ने हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

मसौढ़ी में चर्चित गोलू हत्‍याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया. झारखंड के रांची से दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उसके निशानदेही पर एक अन्‍य आरोपित को गिरफ्तार किया गया. एक आरोपी अभी भी फरार है.

Golu Murder Case Masaurhi
Golu Murder Case Masaurhi
author img

By

Published : May 6, 2023, 10:32 PM IST

पटनाः मसौढ़ी में अमृत शंकर उर्फ हनी सिंह उर्फ गोलू हत्याकांड का मसौढ़ी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत दो को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर एक अन्य अप्राथमिक अभियुक्त को मसौढ़ी से गिरफ्तार किया गया. फिलहाल इस मामल में एक आरोपित अभी भी फरार है. बता दें कि बीते 30 अप्रैल को तारेगना गोला निवासी अजय कुमार के पुत्र गोलू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: दुल्हिनबाजार में सरकारी विद्यालय के कक्षा में युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ये हुए गिरफ्तारः गिरफ्तार आरोपितों में नामजद आरोपित तारेगना गोला कुम्‍हारटोली निवासी शशिकांत शर्मा के पुत्र रौशन कुमार, ब्‍लॉक रोड तारेगना निवासी रामप्रसाद सिंह के पुत्र शिवम कुमार व एक अन्‍य अप्राथमिक अभियुक्त आदर्श नगर मसौढ़ी कोर्ट निवासी अनिल कुमार सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्‍त कट्टा, तीन कारतूस और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

ऐसे हुई गिरफ्तारीः शनिवार को प्रेसवार्ता में एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि गोलू की हत्‍या के बाद मामले के उद्भेदन के लिए उनके नेतृत्‍व में एक टीम गठित की गई थी. टीम ने गुप्‍त सूचना और तकनीकी सहयोग से नामजद आरोपितों में से रौशन कुमार और शिवम शर्मा को रांची के रातु थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. रौशन दूसरे आरोपित शिवम के एक रिश्‍तेदार के घर में छुपकर रह रहा था. उनकी निशानदेही पर आदर्श नगर, मसौढ़ी कोर्ट निवासी अनिल कुमार सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार को घटना में प्रयुक्‍त कट्टा और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

"रौशन ने आपसी वर्चस्‍व को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर गोलू की गोली मार हत्‍या कर दी थी. रौशन को आशंका थी कि यदि वह गोलू की हत्‍या नहीं करता है तो गोलू उसकी हत्‍या कर देगा. रौशन ने घटना के एक दिन पूर्व गोलू के साथी चंदन उर्फ मुखिया के साथ मारपीट की थी. इसके पूर्व उसने वर्ष 2020 में गोलू के एक अन्‍य साथी को भी गोली मारी थी"- शुभम आर्य, एएसपी मसौढ़ी

क्या था मामलाः 30 अप्रैल रविवार की सुबह अमृत शंकर उर्फ गोलू उर्फ हनी सिंह दिल्ली से अपने घर मसौढ़ी आया था. सुबह करीब नौ बजे वह कुछ देर में घर लौट आने की बात कह अपने एक साथी के साथ घर से निकला था. अपने घर से करीब पांच सौ गज पर स्थित एक बागीचा में पहुंचा था. वह वहां अपने दो दोस्‍तों के साथ गपशप कर रहा था. इसी बीच नामजद आरोपित रौशन, शिवम और राकेश भी वहां पहुंचे थे. गोलू और रौशन के बीच किसी बात को लेकर बकझक हो गया. फिर उसने गोलू पर चार राउंड फायरिंग की, जिसमें से तीन गोली गोलू को लगी थी.

पटनाः मसौढ़ी में अमृत शंकर उर्फ हनी सिंह उर्फ गोलू हत्याकांड का मसौढ़ी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत दो को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर एक अन्य अप्राथमिक अभियुक्त को मसौढ़ी से गिरफ्तार किया गया. फिलहाल इस मामल में एक आरोपित अभी भी फरार है. बता दें कि बीते 30 अप्रैल को तारेगना गोला निवासी अजय कुमार के पुत्र गोलू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: दुल्हिनबाजार में सरकारी विद्यालय के कक्षा में युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ये हुए गिरफ्तारः गिरफ्तार आरोपितों में नामजद आरोपित तारेगना गोला कुम्‍हारटोली निवासी शशिकांत शर्मा के पुत्र रौशन कुमार, ब्‍लॉक रोड तारेगना निवासी रामप्रसाद सिंह के पुत्र शिवम कुमार व एक अन्‍य अप्राथमिक अभियुक्त आदर्श नगर मसौढ़ी कोर्ट निवासी अनिल कुमार सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्‍त कट्टा, तीन कारतूस और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

ऐसे हुई गिरफ्तारीः शनिवार को प्रेसवार्ता में एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि गोलू की हत्‍या के बाद मामले के उद्भेदन के लिए उनके नेतृत्‍व में एक टीम गठित की गई थी. टीम ने गुप्‍त सूचना और तकनीकी सहयोग से नामजद आरोपितों में से रौशन कुमार और शिवम शर्मा को रांची के रातु थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. रौशन दूसरे आरोपित शिवम के एक रिश्‍तेदार के घर में छुपकर रह रहा था. उनकी निशानदेही पर आदर्श नगर, मसौढ़ी कोर्ट निवासी अनिल कुमार सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार को घटना में प्रयुक्‍त कट्टा और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

"रौशन ने आपसी वर्चस्‍व को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर गोलू की गोली मार हत्‍या कर दी थी. रौशन को आशंका थी कि यदि वह गोलू की हत्‍या नहीं करता है तो गोलू उसकी हत्‍या कर देगा. रौशन ने घटना के एक दिन पूर्व गोलू के साथी चंदन उर्फ मुखिया के साथ मारपीट की थी. इसके पूर्व उसने वर्ष 2020 में गोलू के एक अन्‍य साथी को भी गोली मारी थी"- शुभम आर्य, एएसपी मसौढ़ी

क्या था मामलाः 30 अप्रैल रविवार की सुबह अमृत शंकर उर्फ गोलू उर्फ हनी सिंह दिल्ली से अपने घर मसौढ़ी आया था. सुबह करीब नौ बजे वह कुछ देर में घर लौट आने की बात कह अपने एक साथी के साथ घर से निकला था. अपने घर से करीब पांच सौ गज पर स्थित एक बागीचा में पहुंचा था. वह वहां अपने दो दोस्‍तों के साथ गपशप कर रहा था. इसी बीच नामजद आरोपित रौशन, शिवम और राकेश भी वहां पहुंचे थे. गोलू और रौशन के बीच किसी बात को लेकर बकझक हो गया. फिर उसने गोलू पर चार राउंड फायरिंग की, जिसमें से तीन गोली गोलू को लगी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.