पटना: कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अब मसौढ़ी प्रशासन ने सुबह पांच बजे से लेकर तीन बजे तक ही सब्जी और फल मंडियों को खोलने का आदेश जारी किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि शाम के वक्त सब्जी मंडी में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही थी. जिसे नियंत्रण करने के लिए ऐसा किया गया है.
सब्जी मंडियों में लगी है भीड़
दरअसल, शाम के वक्त सब्जी मंडी में भारी भीड़ जमा हो जाती है. जिससे संक्रमण और फैलने का खतरा बना रहता है. लिहाजा पुलिस प्रशासन ने टाइमिंग में बदलाव कर दिया है.
स्थानीय प्रशासन को मिली जिम्मेवारी
कोरोना के कारण सब्जी मंडी,फल मंडी को अब सुबह 5:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है. जिसको लेकर नगर परिषद के कार्यपालक दंडाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं मसौढ़ी थाना अध्यक्ष को इस आदेश का अनुपालन कराने की जिम्मेवारी दी गई है.