पटना(मसौढी): मसौढी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मसौढ़ी कृषि कार्यालय के कृषि समन्वयक नवीन कुमार ने इसकी जानकारी दी है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले अजय कुमार की ड्यूटी पटना में किसी कार्यक्रम में मजिस्ट्रेट के रूप में लगी थी.
पटना में हुई तबियत खराब
कोरोना संक्रमण का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन इसके संक्रमण से कोई न कोई शिकार हो रहा है. अब मसौढ़ी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वे पटना में किसी कार्यक्रम में मजिस्ट्रेट के रूप में गए थे. उसके बाद लगातार वे पटना मे ही ड्यूटी में रहे. इसी बीच तबीयत खराब होने पर जांच करवायी गयी. जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
सभी को टेस्ट करा लेने का निर्देश
कोरोना पॉजिटिव की खबर मिलते ही प्रखंड कृषि कार्यालय के सभी कर्मचारियों को टेस्ट कराने के बारे में डीएम ने कहा है. निर्देश दिया गया कि जो भी कर्मचारी पिछले दस दिनों से कृषि पदाधिकारी के संपर्क में रहे हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मसौढी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार फिलहाल अस्पताल के बाद होम आइसोलेशन में हैं.