पटना: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन लगाया गया है. हालांकि, लॉक डाउन लगातार बढ़ाया जा रहा है. वहीं, सरकार की तरफ से धीरे-धीरे व्यवसायियों को दुकाने खोलने के लिए छूट भी दे रही है. मारुफगंज खाद्यान्न मंडी खोलने के लिए जिला प्रशासन और व्यापारियों के बीच बैठक हुई है. बैठक के बाद जिला प्रशासन ने खाद्यान्न मंडी को सप्ताह में तीन दिन खोलने का आदेश जारी किया है.
मारूफगंज मंडी को सप्ताह में तीन दिन खोलने के फैसले से स्थानीय दुकानदार और दूसरे जिले से व्यापार करने आ रहे व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है. लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन ने मारूफगंज मंडी को सप्ताह में तीन दिन खोलने का निर्देश दिया है. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक मंडी खोला जाएगा. जहां, व्यवसायी अनाज की खरीद-बिक्री कर सकते हैं. वहीं, जिला प्रशासन के आदेश के बाद मंडी के खुलने से व्यापारियों में काफी खुशी का माहौल है.
11 से 3 बजे तक खुलेगा मंडी
बता दें कि मारूफगंज बिहार का सबसे बड़ा खाद्यान्न मंडी है. लॉक डाउन 3 में जिला प्रसाशन ने पिछले दिनों मारूफगंज मंडी को रात्रि 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक जो खोलने के आदेश दिया था. हालांकि, इस फैसले से लोगों में दहशत का माहौल था. व्यापारियों के साथ लूटपाट की कई घटना भी हो चुकी है. फिलहाल जिला प्रशासन के फैसले का व्यापारियों ने स्वागत किया है.