पटनाः सिवान जिले में पोस्टेड मसौढ़ी के पुलिस जवान बाल्मीकि यादव अपराधियों के मुठभेड़ में शहीद (Martyr Valmiki Yadav last rites) हो गए थे, जिनका पार्थिव शरीर जब मसौढ़ी पहुंचा तो वहां जन सैलाब उमड़ पड़ा और लोगों ने उनके पार्थिव शरीर को नमन किया. वहीं पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव (MP Ramkripal Yadav) ने भी मौके पर पहुंचकर पार्थिव शरीर का दर्शन किया. साथ ही उन्होंने उनके परिवार वालों से पैतृक आवास जिलाल बिगहा जाकर मुलाकात किया. विधायक रेखा देवी ने भी देर शाम को पार्थिव शरीर का दर्शन करते हुए उनके परिजनों से मुलाकात की.
ये भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर ITBP बस हादसे में बिहार के लाल अभिराज कुमार शहीद
सिवान में पोस्टेड थे शहीद बाल्मीकिः शहीद बाल्मीकि यादव का पार्थिव शरीर जैसे ही मसौढी पहुंचा, मसौढ़ी में जन सैलाब उमड़ पड़ा. इस मौके पर बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने उनके परिजनों से मुलाकात करते हुए शहीद बल्कि यादव के पिता और उनके पत्नी बच्चों के साथ सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया. उन्होंने हर संभव मदद करने का भरोसा जताया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार सरकार पर निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि आम आवाम तो छोड़िए अब पुलिस वाले भी उनके निशाने पर हैं, एक तरफ जहां हाजीपुर में डीएसपी पर जानलेवा हमला किया गया है वहीं, अब सिवान में पोस्टेड मसौढ़ी के लाल बाल्मीकि यादव मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं.
"बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि आम आवाम तो छोड़िए अब पुलिस वाले भी उनके निशाने पर हैं, कहां गया सुशासन का राज. ये ढोल पीटने वाले नीतीश कुमार अभी दिल्ली में मस्त हैं"- रामकृपाल यादव, सांसद
ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में ITBP का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, सात जवान शहीद