ETV Bharat / state

न्याय की गुहार लगाने RJD कार्यालय पहुंचा विवाहिता का पिता, बोला- 9 महीने से गायब है मेरी बेटी - RJD Office Patna

राजधानी पटना स्थित राजद कार्यालय (RJD Office Patna) के बाहर एक पिता शुक्रवार को न्याय की गुहार लगाने पहुंचा. उनके साथ गांव के भी कई लोग थे. सभी लोग हाथ में पोस्टर लिए थे, जिसपर लिखा था कि बिहार में पुलिसिया राज है. खुशी कहां है, पुलिस कारवाई नहीं कर रही है और ससुराल वालों ने खुशी की हत्या कर दी है. प्रशासन प्राथमिकी भी दर्ज नहीं कर रही है.

न्याय की गुहार लगाने राजद कार्यालय पहुंचा पिता
न्याय की गुहार लगाने राजद कार्यालय पहुंचा पिता
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 4:04 PM IST

पटना: राजधानी पटना स्थित राजद कार्यालय के बाहर एक पिता शुक्रवार को न्याय की गुहार लगाने पहुंचा (missing woman Relatives pleaded for justice). उनके साथ गांव के भी कई लोग थे. सभी लोग हाथ में पोस्टर लिए थे, जिसपर लिखा था कि बिहार में पुलिसिया राज है. खुशी कहां है. पुलिस कारवाई नहीं कर रही है और ससुराल वालों ने खुशी की हत्या कर दी है. प्रशासन प्राथमिकी भी दर्ज नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें- जमुई में शादी के 10 साल बाद पति ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने SP से लगाई न्याय की गुहार

न्याय की गुहार लगाने राजद कार्यालय पहुंचा पिता

न्याय की गुहार लगाने राजद कार्यालय पहुंचा पीड़ित: बिहटा थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी मिथिलेश सिंह ने अपनी बेटी खुशी की शादी पटना के मुरलीचल जगदेवपथ के रहनेवाले धीरज से वर्ष 2018 में किया था. पिता मिथिलेश सिंह बताते हैं कि '8 फरवरी 2022 को हमारी बेटी की हत्या ससुराल वालों ने कर दिया और इसको लेकर हम लगातार पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते रहे लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला है.

"आज राजद कार्यालय आए हैं. बहुत आस से आए हैं. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नहीं हैं, लेकिन राजद के लोगों से बात हुई है. उम्मीद है की हमें न्याय मिलेगा. हम चाहते हैं की बेटी के ससुराल वाले को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ करे, लेकिन पुलिस गुमसुदगी की बात कह रही है, जो की गलत है."- मिथिलेश सिंह, खुशी के पिता

9 महीना से लापता है खुशी: बिहटा के मुस्तफापुर से आए ग्रामीण मदन कुमार ने बताया कि 9 महीना हो गया अभी तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं किया है. खुशी कहां है, उसका भी पता नहीं लगाया गया है. पुलिस पूरी तरह से लापरवाही कर रही है और पुलिसिया राज है गर्मी के कारण इस केस को लेकर जो लड़का है, धीरज कुमार उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. हम लोगों को पूरी तरह से शक है कि खुशी का जो पति है, धीरज कुमार वहीं हत्यारा है और पूरे परिवार ने मिलकर खुशी की हत्या कर दी है.

"हम लोग न्याय की गुहार लगाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय आए हैं. तेजस्वी यादव से मिलना चाहते थे. वह नहीं हैं, बावजूद इसके राजद के नेताओं से बातचीत हुई है. उम्मीद है कि हम लोगों को न्याय मिलेगा. वैसे जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम लोग ऐसे ही राजद कार्यालय से लेकर सड़क पर प्रदर्शन करते रहेंगे. क्योंकि हम लोगों का मानना है कि खुशी का अगर कोई हत्यारा है, तो उसका ससुराल वाला ही है. उन्हें सजा मिलनी चाहिए."- मदन कुमार, ग्रामीण

ये भी पढ़ें- तस्वीर के साथ जनता दरबार पहुंचा महिला पुलिसकर्मी का पिता, हत्या मामले में सीएम से लगाई न्याय की गुहार

पटना: राजधानी पटना स्थित राजद कार्यालय के बाहर एक पिता शुक्रवार को न्याय की गुहार लगाने पहुंचा (missing woman Relatives pleaded for justice). उनके साथ गांव के भी कई लोग थे. सभी लोग हाथ में पोस्टर लिए थे, जिसपर लिखा था कि बिहार में पुलिसिया राज है. खुशी कहां है. पुलिस कारवाई नहीं कर रही है और ससुराल वालों ने खुशी की हत्या कर दी है. प्रशासन प्राथमिकी भी दर्ज नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें- जमुई में शादी के 10 साल बाद पति ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने SP से लगाई न्याय की गुहार

न्याय की गुहार लगाने राजद कार्यालय पहुंचा पिता

न्याय की गुहार लगाने राजद कार्यालय पहुंचा पीड़ित: बिहटा थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी मिथिलेश सिंह ने अपनी बेटी खुशी की शादी पटना के मुरलीचल जगदेवपथ के रहनेवाले धीरज से वर्ष 2018 में किया था. पिता मिथिलेश सिंह बताते हैं कि '8 फरवरी 2022 को हमारी बेटी की हत्या ससुराल वालों ने कर दिया और इसको लेकर हम लगातार पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते रहे लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला है.

"आज राजद कार्यालय आए हैं. बहुत आस से आए हैं. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नहीं हैं, लेकिन राजद के लोगों से बात हुई है. उम्मीद है की हमें न्याय मिलेगा. हम चाहते हैं की बेटी के ससुराल वाले को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ करे, लेकिन पुलिस गुमसुदगी की बात कह रही है, जो की गलत है."- मिथिलेश सिंह, खुशी के पिता

9 महीना से लापता है खुशी: बिहटा के मुस्तफापुर से आए ग्रामीण मदन कुमार ने बताया कि 9 महीना हो गया अभी तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं किया है. खुशी कहां है, उसका भी पता नहीं लगाया गया है. पुलिस पूरी तरह से लापरवाही कर रही है और पुलिसिया राज है गर्मी के कारण इस केस को लेकर जो लड़का है, धीरज कुमार उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. हम लोगों को पूरी तरह से शक है कि खुशी का जो पति है, धीरज कुमार वहीं हत्यारा है और पूरे परिवार ने मिलकर खुशी की हत्या कर दी है.

"हम लोग न्याय की गुहार लगाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय आए हैं. तेजस्वी यादव से मिलना चाहते थे. वह नहीं हैं, बावजूद इसके राजद के नेताओं से बातचीत हुई है. उम्मीद है कि हम लोगों को न्याय मिलेगा. वैसे जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम लोग ऐसे ही राजद कार्यालय से लेकर सड़क पर प्रदर्शन करते रहेंगे. क्योंकि हम लोगों का मानना है कि खुशी का अगर कोई हत्यारा है, तो उसका ससुराल वाला ही है. उन्हें सजा मिलनी चाहिए."- मदन कुमार, ग्रामीण

ये भी पढ़ें- तस्वीर के साथ जनता दरबार पहुंचा महिला पुलिसकर्मी का पिता, हत्या मामले में सीएम से लगाई न्याय की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.