पटना: दहेज के लिये ससुराल वालों ने नवविवाहिता की हत्या कर शव ठिकाने लगाया. पालीगंज में दहेजलोभियों ने दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर दी और शव को गायब कर दिया. घटना पालीगंज के मधवां गांव की है. हालांकि पुलिस की दबिश और परिजनों की मदद से सोमवार को शव बरामद कर लिया. बाद में पोस्टमार्टम के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मामला पालीगंज थाना क्षेत्र के मध्यमा गांव की है जहां दो दिन पहले दहेज में 80 हजार रुपया नहीं मिलने से नाराज पति विनेश कुमार ने अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी आहना कुमारी को गला दबाकर हत्या कर शव को ठिकाना लगा दिया.
'80 हजार रुपए दहेज की मांग'
मृतक के पिता पप्पू कुमार ने बताया कि अपनी बेटी आहना कुमारी की शादी इसी वर्ष मई माह में पालीगंज के मधवां गांव निवासी स्व. आमिर लाल यादव के पुत्र विनेश कुमार से की थी. शादी के बाद से ही उनसे 80 हजार रुपए और अन्य दहेज की मांग की जा रही थी. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी बेटी से फोन पर बात नहीं हो पा रही थी. इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उनकी बेटी की हत्या कर शव को लापता कर दिया गया है.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
जब वे मधवां आकर देखा कि परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हैं. सोमवार को उनको पता चला कि पंसारी मधवां के बीच उनकी बेटी का शव खंदा में गाड़ कर दफनाया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले आई. वहीं मृतक के पिता ने दामाद, उसके दो भाई समेत चार लोगों पर मामला दर्ज कराया है. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.