ETV Bharat / state

पटना: दहेज की खातिर नवविवाहिता की हत्या - पुलिस लगातार दबिश दे रही

मामला पालीगंज थाना क्षेत्र के मध्यमा गांव की है जहां दो दिन पहले दहेज में 80 हजार रुपया नहीं मिलने से नाराज पति विनेश कुमार ने अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी आहना कुमारी को गला दबाकर हत्या कर शव को ठिकाना लगा दिया.

दहेज के लिए नवविवाहिता को मारकर खंदे में गाड़ा
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 9:04 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:39 AM IST

पटना: दहेज के लिये ससुराल वालों ने नवविवाहिता की हत्या कर शव ठिकाने लगाया. पालीगंज में दहेजलोभियों ने दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर दी और शव को गायब कर दिया. घटना पालीगंज के मधवां गांव की है. हालांकि पुलिस की दबिश और परिजनों की मदद से सोमवार को शव बरामद कर लिया. बाद में पोस्टमार्टम के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

मामला पालीगंज थाना क्षेत्र के मध्यमा गांव की है जहां दो दिन पहले दहेज में 80 हजार रुपया नहीं मिलने से नाराज पति विनेश कुमार ने अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी आहना कुमारी को गला दबाकर हत्या कर शव को ठिकाना लगा दिया.

पालीगंज
पप्पू कुमार, मृतक के पिता

'80 हजार रुपए दहेज की मांग'
मृतक के पिता पप्पू कुमार ने बताया कि अपनी बेटी आहना कुमारी की शादी इसी वर्ष मई माह में पालीगंज के मधवां गांव निवासी स्व. आमिर लाल यादव के पुत्र विनेश कुमार से की थी. शादी के बाद से ही उनसे 80 हजार रुपए और अन्य दहेज की मांग की जा रही थी. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी बेटी से फोन पर बात नहीं हो पा रही थी. इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उनकी बेटी की हत्या कर शव को लापता कर दिया गया है.

दहेज के लिए विवाहिता को मारकर खंदे में गाड़ा

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
जब वे मधवां आकर देखा कि परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हैं. सोमवार को उनको पता चला कि पंसारी मधवां के बीच उनकी बेटी का शव खंदा में गाड़ कर दफनाया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले आई. वहीं मृतक के पिता ने दामाद, उसके दो भाई समेत चार लोगों पर मामला दर्ज कराया है. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

Paliganj
डॉ. बिपिन कुमार

पटना: दहेज के लिये ससुराल वालों ने नवविवाहिता की हत्या कर शव ठिकाने लगाया. पालीगंज में दहेजलोभियों ने दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर दी और शव को गायब कर दिया. घटना पालीगंज के मधवां गांव की है. हालांकि पुलिस की दबिश और परिजनों की मदद से सोमवार को शव बरामद कर लिया. बाद में पोस्टमार्टम के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

मामला पालीगंज थाना क्षेत्र के मध्यमा गांव की है जहां दो दिन पहले दहेज में 80 हजार रुपया नहीं मिलने से नाराज पति विनेश कुमार ने अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी आहना कुमारी को गला दबाकर हत्या कर शव को ठिकाना लगा दिया.

पालीगंज
पप्पू कुमार, मृतक के पिता

'80 हजार रुपए दहेज की मांग'
मृतक के पिता पप्पू कुमार ने बताया कि अपनी बेटी आहना कुमारी की शादी इसी वर्ष मई माह में पालीगंज के मधवां गांव निवासी स्व. आमिर लाल यादव के पुत्र विनेश कुमार से की थी. शादी के बाद से ही उनसे 80 हजार रुपए और अन्य दहेज की मांग की जा रही थी. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी बेटी से फोन पर बात नहीं हो पा रही थी. इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उनकी बेटी की हत्या कर शव को लापता कर दिया गया है.

दहेज के लिए विवाहिता को मारकर खंदे में गाड़ा

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
जब वे मधवां आकर देखा कि परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हैं. सोमवार को उनको पता चला कि पंसारी मधवां के बीच उनकी बेटी का शव खंदा में गाड़ कर दफनाया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले आई. वहीं मृतक के पिता ने दामाद, उसके दो भाई समेत चार लोगों पर मामला दर्ज कराया है. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

Paliganj
डॉ. बिपिन कुमार
Intro:दहेज के लिये ससुराल वालों ने नवविवाहिता बहु को हत्या कर शव को ठिकाना लगाया ,वही मृतका के पिता ने पालीगंज थाना में हत्या कर शव गायब करने का पति सहित 4 लोगो पर नामजद केस दर्ज कराया है ।


Body:पटना के सटे पालीगंज में वरदात रुकने का नाम ही नही ले रहा है पुलिस एक शव को पहचान कराने में उलझी है कि दूसरा शव होने से इलाके में पुलिस के कार्य से असंतुष्ट है लोग।
ताजा मामला पालीगंज थाना क्षेत्र के मध्यमा गांव की है जहाँ दो दिन पूर्व दहेज में 80000 हजार रुपया नही मिलने से नाराज पति विनेश कुमार ने अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी आहना कुमारी को गला दबाकर हत्या कर शव को ठिकाना लगा दिया ।

मध्यमा गांव के ग्रामीण ने दो दिन बाद मृतका के पिता को फोन कर बताया की आप के बेटी की हत्या कर शव को खाट पर लेकर नदी किनारे लेगया है ,वही बेटी की हत्या के जानकारी मिलते घर मे चीत्कार मच गया ,मृतका के पिता आए आनन फानन में ग्रामीण सहयोगियो के साथ मध्यमा गांव अपने बेटी के घर पहुँचा ,मृतका के पति को किसी तरह उसके परिवार वालो के आने का जानकारी मिलगया था जिससे घर मे ताला लगा कर सभी परिवार फरार हो गये।
वही मृतका अहना कुमारी के पिता सकरपुरा थाना धनरूआ के निवासी पपु कुमार ने पालीगंज थाना में पति विनेश कुमार सास दो देवर पर नामजद केस दर्ज कराया है ,वही आरोप लगाया है की हमारी बेटी आहना को दहेज में 80 हजार रुपया मायके से नही लाने पर गला दबाकर हत्या कर सभी परिवार मिलकर शव को ठिकाना लगा दिया है ।
बतादे की मृतका आहना कुमारी की शादी 5 माह पूर्व हिन्दू रीति रिवाज के मुताविक दहेज देकर शादी किया गया था ,लेकिन एक माह वितने के बाद आहना के साथ मारपीट कर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा ,अहाना ने किसी तरह मोबाइल से अपने पिता को प्रताड़ना का जानकारी दिया इसके बाद पिता पपु कुमार ने मध्यमा आकर अपनी बेटी अहाना को रोषकदी कराकर मायके लेकर चला गया , साजिस के तहत फिर पति विनेश ने ससुराल जाकर 10,10,19 को पत्नी आहना को रोशकदी कराकर जबरन घर लाया था ,ठीक दूसरे दिन रात्रि में पत्नी अहाना की हत्या कर शव को परिवार के साथ मिलकर ठिकाना लगा दिया ।
वही मृतका के पिता पपु कुमार ने रिश्तेदार के साथ अपनी बेटी की शव के तलास में जुटा रहा आखिर कल सोमवार के शाम को शव से बदबू आने लगा जिसके आधार पर शव का खोजबीन सुरु किया ,आखिर नदी किनारे गढ़ा खोद मिटी से
ढके शव को जमीन खोद कर निकाला पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिये पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है । पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।


Conclusion:पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर बिपिन कुमार ने बताया की पालीगंज पुलिस ने सोमवार के ढेर शाम पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में शव को लेकर पोस्मार्टम के लिए आये ,लेकिन 5 बजे के बाद शव का पोस्मार्टम नही होता है इसलिए आज मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया ,उन्हों ने बताया की शव काफ़ी फूल होंने के कारण किस तरह से हत्या किया गया वो अष्पष्ट नही हो पाया है लेकिन पोस्टमार्टम रीपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा ।
बाइट
1 मृतका के पिता (पपु कुमार )
2 पोस्टमार्टम डॉक्टर (बिपिन कुमार )
पालीगंज DSP ने किसी तरह की जानकारी देने से परहेज किया वही उन्होंने बताया की पटना एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश है कि किसी तरह की केस की जानकारी मीडिया से शेयर नही करे ।
Last Updated : Oct 16, 2019, 1:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.