पटना: राजधानी पटना के दीघा थाना इलाके में रविवार (Crime In Patna) को विवाहिता का शव फंदे लटका बरामद किया गया. घटना की सूचना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे मायकेवालों ने ससुरालवालों पर दहेज की खातिर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. फिलहाल दीघा थाना की पुलिस (Digha Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : जहानाबाद : दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या, ससुरालवाले फरार
जानकारी के मुताबिक मृतिका रेणु देवी की शादी 6 वर्ष पूर्व दीघा के राजू पासवान के बेटे दीपक पासवान के साथ धूमधाम से हुई थी. बता दें कि लड़की के परिजनों ने क्षमता से ज्यादा गिफ्ट समान सहित फ्रिज और बाइक भी दी थी. कुछ बकाया पैसा नहीं मिलने के चलते ससुराल वालों द्वारा दो सालों से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. जबरन उसे घरवालों से मोटी रकम की मांग की जाती थी.
जानकारी के मुबातिक शनिवार को विवाहिता ने घर वालों को फोन कर मारपीट किये जाने की जानकारी दी थी. जिसके बाद मुजफ्फरपुर से मायकेवालों ने पटना पहुंचकर पति को समझाने बुझाने का काम किया. लेकिन रविवार को विवाहिता की फांसी से लटका शव बरामद किया गया. वहीं मायकेवालों ने दहेज हत्या के आरोप में आधा दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वहीं दीघा पुलिस ने फिलहाल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दीघा थाना पुलिस प्रभारी ने राजेश कुमार सिन्हा ने फोन पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया में दहेज का मामला लग रहा है. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें : रोहतासः दहेज की खातिर नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, FIR दर्ज