सिवान: बिहार के दरौली थाना क्षेत्र के रामपुर सरेया गांव में एक नवविवाहिता (Newly married) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. विवाहिता की 1 साल पहले ही शादी हुई थी. मौत की सूचना के बाद सोमवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया.
यह भी पढ़ें: सिवान में भीषण सड़क हादसे में महंत की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जानिए क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीब नगर गांव निवासी सुदामा भगत की पुत्री का विवाह रामपुर सरेया निवासी स्वर्गीय राम नारायण भगत के बेटे लक्ष्मण भगत से 15 महीने पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से हुई थी. शादी के कुछ दिन बीतने के बाद उसकी ससुराल पक्ष वालों से अक्सर अनबन होती रहती थी. रविवार की रात संदेहास्पद स्थिति में उसकी मौत हो गई.
पिता का आरोप
मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज को लेकर उनकी बेटी को आए दिन प्रताड़ित कर रहे थे. घटना की जानकारी उनके बेटी फोन के माध्यम से दिया करती थी. सोमवार को अचानक ससुराल से इस बात की सूचना मिली कि उनकी बेटी की मृत्यु हो गई है. पिता ने आशंका जाहिर की है कि उसकी बेटी की हत्या दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने की है.
वहीं, विवाहिता महिला के परजिनों ने थाना में आवेदन देकर दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: बिहार: अलग-अलग हादसों में 7 लोगों की मौत
'विवाहिता महिला की मौत पर आवेदन मिला है. जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता लग पाएगा.'- विनोद सिंह, थानाध्यक्ष, दरौली