पटना: राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र (Danapur Police Station Area) के मछुआ टोली में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Married Woman Dies) हो गयी और उसका शव पंखे से लटका पाया गया. सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मृतक के पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- नशेड़ी पति ने की दहेज के लिए पत्नी की हत्या, भाई ने 4 लोगों पर दर्ज कराई FIR
मछुआ टोली निवासी अजीत वर्मा की पत्नी रूपम वर्मा (30) का शव घर में फंदे से लटका पाया गया था. जिसमें रूपम वर्मा के पिता गणेश प्रसाद ने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. मृतक के पिता ने बताया कि दहेज में तीन लाख रुपये नही दिये तो मेरी पुत्री की हत्या कर दी. उसके पति अजीत वर्मा, ससुर, सास, भैंसुर , गोतनी व ननद ने हत्या की है.
नालंदा जिले के इस्लामपुर निवासी रूपम वर्मा के पिता गणेश प्रसाद ने बताया कि 2020 में उनकी पुत्री की शादी दानापुर थाने के मछुआ टोली निवासी अजीत वर्मा से हुई थी. शादी में क्षमतानुसार दान-दहेज दिया था. परंतु मृतका के पति अजीत समेत ससुरालवालों ने दहेज में तीन लाख रूपये के खातिर बराबर मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते थे. मेरी पुत्री रूपम की दहेज के खातिर उन लोगों ने हत्या कर दी.
दानापुर के प्रभारी थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.जिसमें उसके पति अजीत को गिरफ्तार किया गया है और बाकी नामजद आरोपियों की की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- दानापुर में आरोपी को गिरफ्तार करने गई महिला दारोगा से मारपीट.. पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार