पटना: केंद्रीय बजट के बाद सोना महंगा (gold costlier after union budget) हो गया है. एक तरफ शादी-विवाह का सीजन है. वहीं सोना चांदी महंगा होने से परेशानी बढ़ गई है. लोग गहने की खरीदारी कम कर दी है. 1 फरवरी की सुबह सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. चांदी के भाव में भी बढ़त देखी गई है. 24 कैरेट का 10 ग्राम शुद्ध सोना 60 हजार के पार पहुंच गया है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 71 हजार रुपए किलो के पार है.
यह भी पढ़ेंः Union Budget 2023 : चिराग पासवान ने की सराहना, अर्थव्यवस्था को सशक्त करने वाला बताया
दुकानदारों पर असरः सोना चाहे कितना भी मंहगा न हो जाए लेकिन महिलाओं की पहली पसंद है. बदलते ट्रेंड और हालात के साथ आज की महिलाएं जरूरत अवसर और बजट के हिसाब से अपने गहनों का चुनाव करती हैं. पटना के सर्राफा बाजार के कारोबारी ओमप्रकाश सोने चांदी के दाम बढ़ने से मायूस नजर आ रहे हैं. सोने चांदी की कारोबारी ओमप्रकाश ने कहा कि उम्मीद थी कि एक्साइज ड्यूटी में कमी होगी लेकिन नहीं की गई. जिससे ग्राहक से लेकर दुकानदारों पर असर पड़ा है.
सरकार को डिसीजन लेना होगाः बहुत छोटे दुकानदार बंद करने की हालत में आ गए हैं. शादी विवाह होने के कारण सर्राफा बाजार में ग्राहक ज्यादा आते हैं लेकिन जिस तरह से सोने-चांदी के दामों में इजाफा हुआ है, इससे हम व्यापारियों पर आर्थिक संकट मंडराने लगी है. हम लोग बेरोजगार हो जाएंगे. ऐसे में सरकार को कहीं ना कहीं डिसीजन लेना होगा, जिससे कि हम लोग का व्यापार चलता रहे.
दाम सुनकर चौंक रहे ग्राहकः पटना की मधु शर्मा की बेटी की शादी मार्च महीने में है. जिसके लिए वह ज्वेलर्स दुकान पर पहुंची. कई सोने चांदी के आभूषण पसंद की लेकिन जैसे ही दाम सुनी उनका दिमाग सुन हो गया. उन्होंने कहा कि पसंद तो आया लेकिन दाम सुनकर मुझे खरीदने का हिम्मत नहीं कर रहा है. शादी तो होगा लेकिन अब कटौती करके ही ज्वेलरी की खरीदारी करूंगी. कुछ दिन इंतजार करके देखती हूं शायद सोने-चांदी के दामों में कमी हो.
गरीब लोगों के लिए सोना खरीदना मुश्किलः पटना की प्रिया कुमारी सोने चांदी की दुकान पर पहुंच कर कान का झुमका पसंद की, लेकिन दाम सुनकर उन्होंने कहा कि जिस तरह से दाम में बढ़ोतरी हो गई है. ऐसे में गरीब लोगों के लिए सोना खरीदना मुश्किल हो गया है. हम लोग एक एक रुपए इकट्ठा करके एक-एक आभूषण बनवाते हैं. सरकार के तरफ से गरीब लोगों पर कोई ध्यान नहीं है. सोना इतना महंगा हो जाएगा तो आम लोग तो नहीं ही खरीद सकते हैं.
सोना 60 हजारी हो गयाः व्यापारी संगठन कैट के अध्यक्ष अशोक सोनार ने कहा कि सोने की चाहत रखने वालों को अब सबसे अधिक पैसा लगाना पड़ेगा. आज सोना 60 हजारी हो गया. यानी सोने के भाव में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है. कुछ दिनों में 65 हजार रुपए तक होने जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर उन परिवारों पर पड़ेगा जिनके घरों में शादी है. सोने का रेट घटने का इंतजार करने वालों के सामने मुश्किल घड़ी आ गई है. अब मजबूरी में सोने के आभूषण खरीदने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.
अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरीः ऑल इंडिया जूलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा. ने बताया कि बुधवार रात सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हिन्दुस्तान में सोने की दर 60,000 रुपये (999 प्योरिटी) प्रति 10 ग्राम से ऊपर खुलीं. सोने का ऑल टाइम हाई प्राइस है. इसमें 3 प्रतिशत जीएसटी भी शामिल है. दरअसल, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की है.
इम्पोर्ट ड्यूटी 15 प्रतिशत हो होगाः महंगाई को काबू में रखने के लिए अमेरिका में ब्याज दर बढ़ी है. आज रात और कल शाम को अमेरिका में एक और डेटा आने वाला है. इसका असर भी गोल्ड के भाव पर पड़ेगा. तब सोने की कीमतें और भी बढ़ सकती हैं. 2023-24 के आम बजट का असर चांदी पर भी पड़ा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट लागू हुआ तो गोल्ड बार पर कस्टम ड्यूटी ओर सेस पहले की तरह ही 15 प्रतिशत रही परंतु, चांदी में इम्पोर्ट ड्यूटी 10.75 प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत हो जाएगा.
" सोना अभी 60 हजार रुपए का 10 ग्राम है. चांदी का भाव अभी ऑल टाइम हाई रेकॉर्ड से कम है. अभी जीएसटी लगाकर चांदी का रेट 73 हजार रुपये किलो के आसपास है, चांदी का भाव 90 हजार रुपये किलो तक पहुंच सकता है. इससे दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान हैं जब ग्राहकों के यह पर असर पड़ेगा तो दुकानदारी पर भी असर पड़ेगा छोटे दुकानदार की आर्थिक स्थिति मंडराने लगी है." -अशोक सोनार, कैट बिहार अध्यक्ष