पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. रोजाना सैकड़ों लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. इसके बावजूद शादी-विवाह या अन्य आयोजनों में लोग लापरवाही बरत रहे हैं. नई गाइडलाइन के मुताबिक अब बिहार में शादियां हो सकेंगी, डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. लेकिन 50 लोगों की ही अनुमति रहेगी. इसके लिए शादी के तीन दिन पहले अपने थाने को सूचना देनी होगी.
इसे भी पढ़ेंः बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
शादी समारोह में कोविड प्रोटोकोल यानी, मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सैनिटाइजेशन इत्यादि का अनुपालन अनिवार्य होगा. इस आदेश पर अधिकारियों को पूरी तरह अमल कराने की जिम्मेदारी दी गई है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी.
भीड़ जुटने पर लोगों के संक्रमित होने का खतरा
दरअसल, शादी-विवाह, तिलक समारोह औए श्राद्ध कार्यक्रमों में अत्यधिक भीड़ जुटने पर लोगों के संक्रमित होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. ऐसे में कोरोना काल में होने वाले शादी-विवाह समेत अन्य समारोह के आयोजन पर ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
कोरोना संक्रमण के 11 हजार से अधिक मामले
बता दें कि सोमवार को बिहार में कोरोना संक्रमण के 11407 नए मामले सामने आए. जबकि 82 मरीजों की मौत भी हुई. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 1,07,667 पहुंच गई.