ETV Bharat / state

पटना में हाई स्पीड कारों का काटा गया चालान, पटना ट्रैफिक पुलिस ने ली रडार गन की मदद

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 9:18 PM IST

पटना में रडार गन की मदद से ट्रैफिक पुलिस द्वारा 2000 रुपये का फाइन काटा गया. रडार गन के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस को गाड़ी के बारे में पूरी डिटेल्स पता चल जाता है.

पटना में हाई स्पीड कारों का काटा गया चालान
पटना में हाई स्पीड कारों का काटा गया चालान

पटनाः बिहार पुलिस घटना होने के बाद ही सबक लेती है. राजधानी पटना के अटल पथ पर 26 दिसंबर की देर शाम हाई स्पीड स्विफ्ट गाड़ी से एक्सीडेंट होने के बाद एक व्यक्ति घायल हो गया था. वहीं सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर की मौत हो गई थी. इसके बाद बिहार पुलिस ने अटल पथ पर पटना ट्रैफिक पुलिस के साथ रडार गन (Patna traffic police) लेकर उतरी. इस दौरान 2 स्पीड रडार गन की मदद से लगभग 50 लोगों का फाइन काटा (many vehicles challan deducted in patna) गया है.

ये भी पढ़ेंः दानापुर में डॉक्टर से साढ़े पांच लाख की छिनतई, वारदात सीसीटीवी में कैद

दरअसल, यह रडार गन 40 से ज्यादा स्पीड वाले वाहनों को 500 मीटर की रेंज से ही पकड़ लेता है. जिसकी मदद से ट्रैफिक पुलिस द्वारा 2000 रुपये का फाइन काटा गया. ट्रैफिक पुलिस ने आज राजधानी पटना के अटल पथ पर 2 स्पीड रडार गन की मदद से लगभग 50 लोगों का फाइन काटा. रडार गन के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस को उस गाड़ी के बारे में पूरी डिटेल्स पता चल जा रहा है और नजदीक आते ही उसे रोककर साइन वसूला जा रहा है.

दरअसल, पिछले दिनों अटल पथ पर हुए हादसे के बाद पटना ट्रैफिक पुलिस पर कई तरह के सवाल उठने खड़े हो गए थे. जिसके बाद प्रभारी ट्रैफिक एसपी अम्बरीश राहुल ने डीएसपी और गांधी मैदान ट्रैफिक थानेदार को अटल रोड पर हाई स्पीड से चलने वाली गाड़ियों की पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. लगभग 3 घंटे अटल पथ पर अभियान चलाया गया, जिसमें करीबन 46 गाड़ियों से 2000 प्रति गाड़ी हाई स्पीड का जुर्माना वसूला गया.

ये भी पढ़ेंः दानापुर में रिटायर्ड एसडीओ से 3.85 लाख की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि राजधानी पटना के अटल पथ जिसकी कुल लंबाई साडे 7 किलोमीटर की सिक्स लेन वाली सड़क में एक भी स्पीड कंट्रोलर मीटर नहीं लगाया गया है. उद्घाटन के बाद लोगों को आ रही असुविधा को देखते हुए अटल पथ पर तीन जगह फ्लाईओवर बनाया गया है. हालांकि आज रडार गन को टेस्टिंग के रूप में उतारा गया था.

ट्रैफिक एसपी अमरीश राहुल की मानें तो बिहार में रोड सेफ्टी को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हर एक दिन रोड एक्सीडेंट में किसी न किसी व्यक्ति की मौत हो जा रही है, जिस वजह से हाई स्पीड कंट्रोल करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. आज डेमो के तौर पर इसे अटल पथ पर लगाया गया है. उम्मीद है 1 से 2 दिनों में इससे अटल पथ पर इंस्टॉल कर दिया जाएगा. जिन लोगों के चालान कटा है उनमें कई डॉक्टर, रेलवे के अधिकारी और पुलिस वाले भी शामिल हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार पुलिस घटना होने के बाद ही सबक लेती है. राजधानी पटना के अटल पथ पर 26 दिसंबर की देर शाम हाई स्पीड स्विफ्ट गाड़ी से एक्सीडेंट होने के बाद एक व्यक्ति घायल हो गया था. वहीं सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर की मौत हो गई थी. इसके बाद बिहार पुलिस ने अटल पथ पर पटना ट्रैफिक पुलिस के साथ रडार गन (Patna traffic police) लेकर उतरी. इस दौरान 2 स्पीड रडार गन की मदद से लगभग 50 लोगों का फाइन काटा (many vehicles challan deducted in patna) गया है.

ये भी पढ़ेंः दानापुर में डॉक्टर से साढ़े पांच लाख की छिनतई, वारदात सीसीटीवी में कैद

दरअसल, यह रडार गन 40 से ज्यादा स्पीड वाले वाहनों को 500 मीटर की रेंज से ही पकड़ लेता है. जिसकी मदद से ट्रैफिक पुलिस द्वारा 2000 रुपये का फाइन काटा गया. ट्रैफिक पुलिस ने आज राजधानी पटना के अटल पथ पर 2 स्पीड रडार गन की मदद से लगभग 50 लोगों का फाइन काटा. रडार गन के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस को उस गाड़ी के बारे में पूरी डिटेल्स पता चल जा रहा है और नजदीक आते ही उसे रोककर साइन वसूला जा रहा है.

दरअसल, पिछले दिनों अटल पथ पर हुए हादसे के बाद पटना ट्रैफिक पुलिस पर कई तरह के सवाल उठने खड़े हो गए थे. जिसके बाद प्रभारी ट्रैफिक एसपी अम्बरीश राहुल ने डीएसपी और गांधी मैदान ट्रैफिक थानेदार को अटल रोड पर हाई स्पीड से चलने वाली गाड़ियों की पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. लगभग 3 घंटे अटल पथ पर अभियान चलाया गया, जिसमें करीबन 46 गाड़ियों से 2000 प्रति गाड़ी हाई स्पीड का जुर्माना वसूला गया.

ये भी पढ़ेंः दानापुर में रिटायर्ड एसडीओ से 3.85 लाख की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि राजधानी पटना के अटल पथ जिसकी कुल लंबाई साडे 7 किलोमीटर की सिक्स लेन वाली सड़क में एक भी स्पीड कंट्रोलर मीटर नहीं लगाया गया है. उद्घाटन के बाद लोगों को आ रही असुविधा को देखते हुए अटल पथ पर तीन जगह फ्लाईओवर बनाया गया है. हालांकि आज रडार गन को टेस्टिंग के रूप में उतारा गया था.

ट्रैफिक एसपी अमरीश राहुल की मानें तो बिहार में रोड सेफ्टी को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हर एक दिन रोड एक्सीडेंट में किसी न किसी व्यक्ति की मौत हो जा रही है, जिस वजह से हाई स्पीड कंट्रोल करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. आज डेमो के तौर पर इसे अटल पथ पर लगाया गया है. उम्मीद है 1 से 2 दिनों में इससे अटल पथ पर इंस्टॉल कर दिया जाएगा. जिन लोगों के चालान कटा है उनमें कई डॉक्टर, रेलवे के अधिकारी और पुलिस वाले भी शामिल हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.