पटना: बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों से लेकर रेल ट्रैक तक में भी पानी भर चुका है. इसे देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया, जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं.
दिनांक 30.09.19 को रद्द पैसेंजर ट्रेनें:
- गाड़ी संख्या 55527/ 55528 जयनगर-पटना-जयनगर कमला गंगा इंटरसिटी
- गाड़ी संख्या 53232/53231 दानापुर-तिलैया- दानापुर पैसेंजर
- गाड़ी संख्या 53213/53214 पटना-गया-पटना पैसेंजर
- गाड़ी संख्या 53211 पटना- सासाराम पैसेंजर गाड़ी
- संख्या 63326/ 63327 पटना-इस्लामपुर- पटना मेमू
- इसके साथ ही दिनांक 01.10.19 को सासाराम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 53212 सासाराम-पटना पैसेंजर भी रद्द रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें :
(1) झाझा-पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बजाय प्रधानखूंटा-गया- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेनें:
- दिनांक 29.09.19 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा -अमृतसर एक्सप्रेस
- दिनांक 29.09.19 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12333 हावड़ा- इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस
- दिनांक 30.09.19 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
- दिनांक 30.09.19 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा- हरिद्वार एक्सप्रेस
(2) पंडित दीनदयाल उपाध्याय- पटना- झाझा के बदले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- गया -प्रधानखूंटा के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेनें:
- दिनांक 29.09.19 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस
- दिनांक 29.09.19 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस
- दिनांक 29.09.19 को हरिद्वार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12370 हरिद्वार-हावड़ा एक्सप्रेस
- दिनांक 29.09.19 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12332 जम्मूतवी -हावड़ा एक्सप्रेस
- दिनांक 30.09.19 को इलाहाबाद सिटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12334 इलाहाबाद सिटी-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस
(3) बरौनी-पटना-दानापुर के बजाय बरौनी -पाटलिपुत्र - दानापुर होकर चलाई जाने वाली ट्रेनें:
- दिनांक 29.09.19 को अलीपुरद्वार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15483 अलीपुरद्वार- दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस
- दिनांक 29.09.19 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15646 गुवाहाटी- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
- दिनांक 30.0919 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12435 जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस
- दिनांक 30.09.19 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15547 जयनगर- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
(4) दानापुर-पटना-बरौनी के बजाय दानापुर-पाटलिपुत्र- बरौनी के रास्ते चलाए जाने वाली ट्रेनें:
- दिनांक 29.0919 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15484 दिल्ली -अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस
- दिनांक 29.09.19 को बाड़मेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस
- दिनांक 28.0919 को मैसूर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12578 मैसूर -दरभंगा बागमती एक्सप्रेस 4. दिनांक 29.09.19 को उधना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15564 उधना-जयनगर एक्सप्रेस
- दिनांक 29.09.19 को बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा हमसफर एक्सप्रेस
(5) क्यूल-पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बजाय क्यूल-गया- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेनें :
- दिनांक 28.09.19 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14055 डिब्रूगढ़ दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
- दिनांक 29.09.19 को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस
- दिनांक 30.09.19 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस
(6) पंडित दीनदयाल उपाध्याय- पटना -क्यूल के बजाय पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गया -क्यूल के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेनें:
- दिनांक 28.09.19 को श्रीगंगानगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13008 श्रीगंगानगर- हावड़ा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस
- दिनांक 29.09.19 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14056 दिल्ली डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल
- दिनांक 29.09.19 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस
- दिनांक 29.09.19 को आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस
- दिनांक 29.09.19 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12336 लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस
- दिनांक 29.09.19 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14004 नई दिल्ली- मालदा टाउन एक्सप्रेस
दिनांक 30.09.19 को आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें:
- दिनांक 30.09.19 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12567 सहरसा -पटना राज्यरानी एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा तथा यहीं से यह गाड़ी संख्या 12568 पटना- सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस बनकर खुलेगी.
- दिनांक 30.09.19 को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15713 कटिहार -पटना इंटरसिटी का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा तथा यहीं से यह गाड़ी संख्या 15714 पटना- कटिहार इंटरसिटी बनकर खुलेगी.
- दिनांक 30.09.19 भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड - पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन परसा बाजार में किया जाएगा तथा यहीं से यह गाड़ी संख्या 13243 पटना -भभुआ रोड एक्सप्रेस बन कर खुलेगी.
- दिनांक 29.09.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 63211 जसीडीह-पटना का आंशिक समापन गुलजारबाग में किया जाएगा तथा यहीं से दिनांक 01.10.19 को गाड़ी संख्या 63272 पटना-मोकामा मेमू बनकर खुलेगी.
- दिनांक 30.09.19 को आरा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 63224 आरा-पटना मेमू का आंशिक समापन दानापुर में किया जाएगा तथा यहीं से यह गाड़ी संख्या 63233 पटना-वाराणसी मेमू बनकर खुलेगी.
- दिनांक 30.09.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 63232 बक्सर-पटना मेमू का आंशिक समापन दानापुर में किया जाएगा तथा यहीं से यह गाड़ी संख्या 63263 पटना -बक्सर मेमू बनकर खुलेगी.
- दिनांक 30.09.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 63264 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- पटना मेमू का आंशिक समापन दानापुर में किया जाएगा तथा यहीं से यह 63213 पटना-आरा मेमू बनकर खुलेगी.
- दिनांक 30.09.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 63228 पंडित दीनदयाल उपाध्याय-पटना में आंशिक समापन दानापुर में किया जाएगा तथा यहीं से यह गाड़ी संख्या 63223 पटना-आरा मेमू बनकर खुलेग.
- दिनांक 30.09.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 63285 बरौनी- पटना मेमू का आंशिक समापन पाटलिपुत्र में किया जाएगा तथा यहीं से यह गाड़ी संख्या 63288 पाटलीपुत्र-बरौनी मेमू बनकर खुलेगी.