पटना: बिहार में घने कोहरे और बढ़ते ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. ठंड और घने कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी दिख रहा है. कोहरा और धुंध के कारण प्रतिदिन ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लग रहा है. दूसरी तरफ कई ट्रेनें घंटों विलंब से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच रही हैं. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द (Train Canceled Due To Fog) कर दिया गया है. जिससे घने कोहरे के कारण कोई हादसा न हो.
बता दें कि हर साल ठंड और घने कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन कम किया जाता है. साथ ही ट्रेनों को रूट डाइवर्ट करके भी चलाया जाता है. रेलवे प्रशासन द्वारा हर साल यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह फैसला लिया जाता है. जिस रूट पर घने कोहरे होते हैं, उस रूट की कई ट्रेनों को रद्द किया जाता है. पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को आज रद्द किया गया है.
रद्द ट्रेनों में 122844 पटना बिलासपुर सुपरफास्ट, 13006 अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल, 13484 दिल्ली मालदा फरक्का एक्सप्रेस, 15657 दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल, 22 198 झांसी कोलकाता प्रथम संग्राम एक्सप्रेस, 15658 कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, 15624 और 14003 मालदा नई दिल्ली न्यू फरक्का एक्सप्रेस यह सभी ट्रेनों को आज रद्द किया गया है.
पटना जंक्शन से प्रतिदिन गुजरने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से पहुंच रही हैं. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड में चार से पांच घंटे तक जंक्शन पर बैठकर गाड़ियों का इंतजार करना पड़ता है. हालांकि कोरोना संक्रमण और ठंड के कारण बहुत सारे यात्री अति आवश्यक कार्य होने पर ही यात्रा कर रहे हैं. हर साल ठंड के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी और ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगता है. फरवरी माह के अंत तक फिर से ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से जारी हो जाता है. रेल यात्रियों के गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी ना हो, इसके लिए रेलवे प्रशासन द्वारा पहले से ही ट्रेनों के रद्द की सूचना दी जाती है.
यह भी पढ़ें - बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर बैठक, रेल प्रशासन ने मांगी 10 दिन की मोहलत
यह भी पढ़ें - हेडफोन लगाकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था शख्स, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP