पटना: ठंड और घने कोहरे का (Fog In Bihar) असर ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है. कोहरा और धुंध के कारण ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लग रहा है तो दूसरी तरफ कई ट्रेन घंटों विलंब से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच रही हैं. पटना जंक्शन से होकर के गुजरने वाली कई ट्रेन प्रतिदिन 2-3 घंटे विलंब से पहुंच रही हैं.
रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट-
ट्रेन संख्या | ट्रेन नाम |
12023 | मुम्बई लोकमान्य तिलक |
12024 | नागपुर-मुम्बई लोकमान्य तिलक |
22405 | पटना-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष |
22406 | आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ |
15657 | ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस (पुरानी दिल्ली जंक्शन से कामख्या जंक्शन) |
15658 | ब्रह्मपुत्रा मेल |
13483 | फरक्का एक्सप्रेस (मालदा टाउन से पुरानी दिल्ली जंक्शन) |
13005 | हावड़ा अमृतसर मेल |
13006 | अमृतसर हावड़ा मेल |
12325 | मेल एक्सप्रेस ट्रेन |
12367 | विक्रमशिला कोविड-19 विशेष |
12368 | विक्रमशिला एक्सप्रेस |
12356 | अर्चना एक्सप्रेस (वैष्णो देवी से पटना जंक्शन) |
13441 | फरक्का एक्सप्रेस (पुरानी दिल्ली जंक्शन से मालदा टाउन) |
इसे भी पढ़ें: नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण 24 से 28 दिसंबर तक कई ट्रेनें कैंसिल, चेक कर लें लिस्ट
ट्रेनों के रद्द होने से इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. मुंबई आसनसोल, मगध, पूर्वा एक्सप्रेस और कई दूरदराज की ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है. रेलवे प्रशासन के द्वारा रेलवे सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. विजिबिलिटी कम होने के कारण कई ट्रेनों का रूट डाइवर्ट करके चलाया जा रहा है. साथ ही कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. यह सिलसिला हर साल ठंड के मौसम में देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें: इन 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ डिब्बे अब होंगे अनारक्षित, देखें लिस्ट
कुल मिलाकर देखा जाए तो घने कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेन विलंब से चल रही हैं. रेल यात्रियों को इस ठंड के मौसम में घंटों ठिठुरना पड़ रहा है. साथ ही घंटों इंतजार भी करना पड़ रहा है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP