पटना: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रवासी मजदूरों ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. ऐसे में सरकार के सामने चुनौती स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की है. स्वास्थ्य विभाग में आज के समय भी हजारों पद खाली हैं. हालांकि सरकार खाली पदों को भरने को लेकर गंभीर है, लेकिन विपक्ष की ओर से लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
प्रवासी मजदूरों ने बिहार सरकार के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. अब तक दो हजार के आसपास प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक सात लाख से ज्यादा मजदूर बिहार आए हैं, लेकिन यह आंकड़ा बढ़ने वाला है और 30 लाख मजदूरों को बिहार लाने की तैयारी है. ऐसे में सरकार के सामने बड़ी चुनौती है. स्वास्थ्य विभाग में बगैर खाली पदों को भरे चुनौती से निपटना मुश्किल होगा.
'योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से चिकित्सकों का पद खाली'
राज्य में विशेषज्ञ चिकित्सकों के 60 फीसदी पद खाली हैं. योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने की वजह से ऐसी स्थिति बनी है. विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए आवेदन भी अपेक्षाकृत बहुत कम आते हैं. महिलाओं को 20% आरक्षण है, लेकिन साढे 23.68% पद ही आरक्षण से भरे जा सके. 76% पद खाली पड़े हैं. हाल के दिनों में 1592 पदों के लिए वैकेंसी निकाले गए थे, जिसमें 632 अभ्यर्थी चयनित हुए.
- स्वास्थ्य विभाग की रिक्त पदों और चयनित अभ्यर्थियों की संख्या
चिकित्सकों का पद | रिक्त पदों की संख्या | चयनित पदों की संख्या |
पेडरियोटिक्स | 393 | 197 |
फिजिसियन | 246 | 139 |
अनेस्थेटिक्स | 618 | 146 |
रेडियोलोजी | 126 | 33 |
ईएनटी | 95 | 45 |
चर्म रोग | 61 | 22 |
नेत्र रोग | 25 | 25 |
'सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं'
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है. सैकड़ों पद स्वास्थ्य विभाग में खाली हैं, लेकिन इसकी चिंता सरकार को नहीं है. सरकार के लोग सिर्फ अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं.
कोरोना से लड़ाई के लिए सरकार तैयार-मंगल पांडे
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. 6300 एएनएम की भर्ती की जाएगी है. इसके अलावा 18 सौ चिकित्सकों की भर्ती बिहार तकनीकी चयन आयोग के द्वारा किया जाना है. विशेषज्ञ चिकित्सक और मेडिकल ऑफिसर्स की काउंसिलिंग प्रक्रियाधीन है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में जल्द ही हम खाली पदों को भर लेंगे. कोरोना से लड़ाई के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है.
कोरोना के खिलाफ बिहार में लड़ाई लंबी होने वाली है. प्रवासी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस कारण सरकार की भी चिंता बढ़ गई है. ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं को मुकम्मल किए बगैर कोरोना से लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है.