ETV Bharat / state

38 IPS और 29 IAS का तबादला, गृह सचिव की कुर्सी पर जमे आमिर सुबहानी का भी ट्रांसफर - बड़े स्तर पर अधिकारियों का तबादला

पुराने साल के आखिरी दिन यानी की 31 दिसंबर को बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों का तबादला किया गया है. इसके साथ ही राजधानी के पुराने जिलाधिकारी का तबादला कर चंद्रशेखर को नया जिलाधिकारी बनाया गया है.

पुलिस अफसरों का तबादला
पुलिस अफसरों का तबादला
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 6:48 AM IST

Updated : Jan 1, 2021, 2:27 PM IST

पटना: बिहार में पुलिस और प्रशासनिक स्तर के अफसरों का तबादला किया गया है. 38 आईपीएस और 29 आईएएस इधर से उधर किये गए है. 13 साल से सामान्य प्रशासन के अपर मुख्य सचिव की कुर्सी पर जमे सीनियर आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को हटा दिया गया है. बीजेपी ने आमिर सुबहानी के नाम पर कई बार ऐतराज जताया था. नीतीश सरकार ने इस बार बीजेपी की मांग को मान ली है.

एसपी और डीएम का तबादला
इस तबादले में 12 से अधिक जिलों के एसपी और डीएम बदले गए हैं. वहीं 4 कमिश्नर, 4 डीआईजी, 2 आईजी, 9 एडीजी और एक डीजी का तबादला किया गया है.

चंद्रशेखर पटना के नए जिलाधिकारी
गृह सचिव आईएएस अधिकारी के सेंथिल को बनाया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया. पटना डीएम कुमार रवि को भवन निर्माण में सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही पटना के नए जिलाधिकरी चंद्रशेखर को बनाया गया है.
इन अधिकारियों का ट्रांसफर

  • चंद्रशेखर सिंह -पटना डीएम
  • अवनीश कुमार सिंह -जमुई डीएम
  • प्रणब कुमार -मुजफ्फरपुर डीएम
  • जे प्रदर्शनी- अरवल डीएम
  • सज्जन आर -शिवहर डीएम
  • श्याम बिहारी मीणा- मधेपुरा डीएम
  • सुब्रत कुमार सेन- भागलपुर डीएम
  • नवदीप शुक्ला- कैमूर डीएम
  • नवल किशोर चौधरी- गोपालगंज डीएम
  • धर्मेंद्र कुमार -सासाराम डीएम
  • अमित कुमार- मधुबनी डीएम
  • डी नीलेश रामचंद्र- सारण डीएम
  • पंकज दीक्षित- तकनीकी निदेशक उद्योग विभाग
  • पंकज कुमार-ईबीसी और ओबीसी सचिव इन्हें पथ परिवहन निगम का MD का चार्ज मिला
  • एन सफीना-अल्पसंख्यक कल्याण सचिव
  • मयंक बड़बड़े-मगध कमिश्नर
  • मनीष कुमार-मुजफ्फरपुर कमिश्नर
  • असंगबा चुबा आओ-शिक्षा सचिव
  • दिवेश सेहरा-वित्त सचिव
  • पूनम -छपरा कमिश्नर
  • राधेश्याम साह-दरभंगा कमिश्नर
  • रवि शंकर चौधरी- अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग
  • वर्षा सिंह- वन विभाग के संयुक्त सचिव बने

आईपीएस अफसर का भी तबादला

पुराने साल की आखिरी रात को आईपीएस का भी तबादला हुआ है. आईपीएस तबादले में 13 जिलों के पुलिस कप्तान और एसएसपी के साथ साथ 4 डीआईजी, 2 आईजी, 9 एडीजी और 1 डीजी स्तर के आईपीएस अफसर शामिल हैं.

  • संजय भारती- शिवहर एसपी
  • लिपि सिंह- सहरसा
  • एसपी दयाशंकर- पूर्णिया एसपी
  • संतोष कुमार -छपरा एसपी
  • कार्तिकेय शर्मा- शेखपुरा एसपी
  • सुशांत कुमार सरोज- भागलपुर एसपी
  • आनंद कुमार- गोपालगंज एसपी
  • अजीत कुमार- गया एसएसपी
  • राजेश कुमार- कैमूर एसपी
  • आशीष भारती- रोहतास एसपी
  • हरिप्रसाद एस- नालंदा एसपी
  • धुरत सियाली- नवादा एसपी
  • निताशा गुड़िया- भागलपुर एसएसपी
  • शफीउल हक- मुंगेर डीआईजी
  • रंजीत मिश्रा -कार्मिक डीआईजी
  • मनु महाराज- छपरा डीआईजी
  • सुरेश प्रसाद चौधरी- पूर्णिया आईजी
  • विजय वर्मा-आईजी प्रशिक्षण
  • रत्न संजय कटियार-आईजी मॉर्डनाइजेशन
  • बच्चू सिंह मीणा-स्पेशल ब्रांच ADG
  • अनिल किशोर यादव-ADG कमजोर वर्ग
  • पारश नाथ -ADG कल्याण
  • डॉ कमल किशोर सिंह-अपराध अभिलेख ADG
  • सुनील कुमार-विशेष निगरानी इकाई ADG
  • नैय्यर हसनैन खान-आर्थिक अपराध इकाई ADG
  • रविन्द्र शंकरण-आतंकवाद निरोधक ADG
  • निर्मल कुमार आजाद-ADG रेल
  • शोभा अहोतकर-DG होमगार्ड

पटना: बिहार में पुलिस और प्रशासनिक स्तर के अफसरों का तबादला किया गया है. 38 आईपीएस और 29 आईएएस इधर से उधर किये गए है. 13 साल से सामान्य प्रशासन के अपर मुख्य सचिव की कुर्सी पर जमे सीनियर आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को हटा दिया गया है. बीजेपी ने आमिर सुबहानी के नाम पर कई बार ऐतराज जताया था. नीतीश सरकार ने इस बार बीजेपी की मांग को मान ली है.

एसपी और डीएम का तबादला
इस तबादले में 12 से अधिक जिलों के एसपी और डीएम बदले गए हैं. वहीं 4 कमिश्नर, 4 डीआईजी, 2 आईजी, 9 एडीजी और एक डीजी का तबादला किया गया है.

चंद्रशेखर पटना के नए जिलाधिकारी
गृह सचिव आईएएस अधिकारी के सेंथिल को बनाया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया. पटना डीएम कुमार रवि को भवन निर्माण में सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही पटना के नए जिलाधिकरी चंद्रशेखर को बनाया गया है.
इन अधिकारियों का ट्रांसफर

  • चंद्रशेखर सिंह -पटना डीएम
  • अवनीश कुमार सिंह -जमुई डीएम
  • प्रणब कुमार -मुजफ्फरपुर डीएम
  • जे प्रदर्शनी- अरवल डीएम
  • सज्जन आर -शिवहर डीएम
  • श्याम बिहारी मीणा- मधेपुरा डीएम
  • सुब्रत कुमार सेन- भागलपुर डीएम
  • नवदीप शुक्ला- कैमूर डीएम
  • नवल किशोर चौधरी- गोपालगंज डीएम
  • धर्मेंद्र कुमार -सासाराम डीएम
  • अमित कुमार- मधुबनी डीएम
  • डी नीलेश रामचंद्र- सारण डीएम
  • पंकज दीक्षित- तकनीकी निदेशक उद्योग विभाग
  • पंकज कुमार-ईबीसी और ओबीसी सचिव इन्हें पथ परिवहन निगम का MD का चार्ज मिला
  • एन सफीना-अल्पसंख्यक कल्याण सचिव
  • मयंक बड़बड़े-मगध कमिश्नर
  • मनीष कुमार-मुजफ्फरपुर कमिश्नर
  • असंगबा चुबा आओ-शिक्षा सचिव
  • दिवेश सेहरा-वित्त सचिव
  • पूनम -छपरा कमिश्नर
  • राधेश्याम साह-दरभंगा कमिश्नर
  • रवि शंकर चौधरी- अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग
  • वर्षा सिंह- वन विभाग के संयुक्त सचिव बने

आईपीएस अफसर का भी तबादला

पुराने साल की आखिरी रात को आईपीएस का भी तबादला हुआ है. आईपीएस तबादले में 13 जिलों के पुलिस कप्तान और एसएसपी के साथ साथ 4 डीआईजी, 2 आईजी, 9 एडीजी और 1 डीजी स्तर के आईपीएस अफसर शामिल हैं.

  • संजय भारती- शिवहर एसपी
  • लिपि सिंह- सहरसा
  • एसपी दयाशंकर- पूर्णिया एसपी
  • संतोष कुमार -छपरा एसपी
  • कार्तिकेय शर्मा- शेखपुरा एसपी
  • सुशांत कुमार सरोज- भागलपुर एसपी
  • आनंद कुमार- गोपालगंज एसपी
  • अजीत कुमार- गया एसएसपी
  • राजेश कुमार- कैमूर एसपी
  • आशीष भारती- रोहतास एसपी
  • हरिप्रसाद एस- नालंदा एसपी
  • धुरत सियाली- नवादा एसपी
  • निताशा गुड़िया- भागलपुर एसएसपी
  • शफीउल हक- मुंगेर डीआईजी
  • रंजीत मिश्रा -कार्मिक डीआईजी
  • मनु महाराज- छपरा डीआईजी
  • सुरेश प्रसाद चौधरी- पूर्णिया आईजी
  • विजय वर्मा-आईजी प्रशिक्षण
  • रत्न संजय कटियार-आईजी मॉर्डनाइजेशन
  • बच्चू सिंह मीणा-स्पेशल ब्रांच ADG
  • अनिल किशोर यादव-ADG कमजोर वर्ग
  • पारश नाथ -ADG कल्याण
  • डॉ कमल किशोर सिंह-अपराध अभिलेख ADG
  • सुनील कुमार-विशेष निगरानी इकाई ADG
  • नैय्यर हसनैन खान-आर्थिक अपराध इकाई ADG
  • रविन्द्र शंकरण-आतंकवाद निरोधक ADG
  • निर्मल कुमार आजाद-ADG रेल
  • शोभा अहोतकर-DG होमगार्ड
Last Updated : Jan 1, 2021, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.