पटना: बिहार में मानसून धीरे-धीर सक्रिय (Monsoon in Bihar) होता दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों से कई जिलों में बारिश हो रही है. वहीं बारिश के दौरान वज्रपात (lightning in Bihar) से कई लोगों की जान जा चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में वज्रपात से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Patna Meteorological Center) ने राज्य के 19 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: रोहतास में वज्रपात से दो किसानों की मौत, खेत मे काम करने के दौरान हुआ हादसा
बिहार में 24 घंटे में वज्रपात से 11 लोगों की मौत: बिहार में बीते 24 घंटे में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें भोजपुर और कैमूर में 3-3 लोगों की जान गई है. जबकि जहानाबाद में 2 और पटना में एक की मौत हुई है. वहीं, रोहतास और औरंगाबाद में भी एक-एक शख्स ने वज्रपात के कारण अपनी जान गंवाई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, CM नीतीश ने जताया शोक
मौसम विभाग का पूर्वानुमान: इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि बिहार के 19 जिलों में बारिश हो सकती है. राजधानी पटना, गया, नालंदा और नवादा समेत 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इन जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें: रहें सावधान..! बिहार के इन जिलों में वज्रपात और बारिश का येलो अलर्ट जारी