पटनाः बिहार में जारी मानसून और बारिश ( Heavy Rainfall ) के बीच वज्रपात ( Lightning ) लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हुई वज्रपात ( Lightning In Bihar ) की घटना में अब तक 15 लोगों के मौत की खबर है.
इसे भी पढे़ंः मोतिहारी में वज्रपात का कहर, मां-बेटी समेत तीन की मौत, तीन जख्मी
सहरसा में 5 की मौत
जानकारी के अनुसार, सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के बलवाहाट ओपी क्षेत्र के सरोंजा पंचायत में वज्रपात से चार बच्चों और एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतकों में अलग-अलग परिवार के चार बच्चे और एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं. यह घटना उस वक्त हुई जब अचानक तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हो रही थी. इसी दौरान बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बच्चों के साथ बुजुर्ग महिला ने शरण लिया था, तभी बारिश के क्रम में ही बिजली पेड़ पर आ गिरी और उसकी चपेट में आने से सभी की मौके पर ही मौत हो गई.
मोतिहारी में 4 और पटना में 2 की मौत
बिहार के मोतिहारी जिले में भी वज्रपात से 4 लोगों के मारे जाने की सूचना है. ये घटनाएं मोतिहारी ढाका और तुरकौलिया गांव में हुई है. कई लोग जख्मी भी हुए हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. इधर पटना से सटे बाढ़ में दो लोगों की मौत हुई, जबकि नालंदा में एक महिला की भी मौत बिजली गिरने से हो गई.
इसे भी पढे़ंः संभल कर रहें! पटना में वज्रपात से 4 की मौत, 2 घायल
गोपालगंज में 3 और नालंदा में एक की मौत
इधर, बिहार के गोपालगंज में भी आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया. यहां काम करने के दौरान चार लोगों पर ठनका गिरा, जिसमें 3 किसानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक किसान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये घटनाएं उचकागांव के लुहसी और ओझवलिया की है.
नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र के मानाचक गांव में मंगलवार को 15 साल की किशोरी की ठनका गिरने से मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग ने बिहार के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है. कई इलाकों में वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. इस दौरान लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की गई है.
इसे भी पढे़ंः पटना सहित अधिकांश जिलों में वज्रपात और बारिश का अलर्ट, इस महीने स्थिति रहेगी जस की तस
बिजली गिरने पर क्या करें
- सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है.
- दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें. जमीन पर कभी न लेटें.
- पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं.
- जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें.
- घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें.
- बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.