पटना: बिहार में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिजली गिरने से राज्य के लखीसराय, जमुई, बांका, गया, वैशाली और समस्तीपुर में मौतें हुई हैं. वज्रपात से मरने वालों की संख्या 13 है. वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने वज्रपात का कई जिलों में अलर्ट जारी किया है.
आपदा विभाग के अनुसार शुक्रवार को वज्रपात से इन जिलों में हुई मौत:
- लखीसराय- 2
- बांका- 1
- गया- 1
- जमुई- 1
- समस्तीपुर- 1
- वैशाली- 5
- नांलदा- 2
मुजफ्फरपुर में अलर्ट
बारिश और वज्रपात को लेकर मुजफ्फरपुर में अलर्ट जारी किया गया है. मुजफ्फरपुर सदर, कांटी, मीनापुर, सरैया, पारू, सकरा और कुढ़नी में अलर्ट जारी किया गया है.
वैशाली में अलर्ट
जिले के महनार, जन्दाहा महुआ, देसरी, और नगर प्रखंड में वज्रपात को लेकर चेतावनी दी गई है.
नालदां में दो की मौत
जिले के वेन और राजगीर थाना क्षेत्र में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई है.
बांका में वज्रपात से 1 की मौत
जिले में वज्रपात से शुक्रवार को एक अधेड़ की मौत हो गई. वहीं, दो महिला सहित एक युवक घायल हो गए हैं. शुक्रवार की घटना से एक सप्ताह पहले वज्रपात से जिले में पांच लोगों की मौत हो गई थी.
गुरुवार को 26 लोगों की मौत
बता दें कि गुरुवार को बिहार के आठ जिलों में आंधी और बारिश के दौरान बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई थी. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर में 7, पटना में 6, पूर्वी चंपारण में 4, कटिहार में 3, शिवहर और मधेपुरा में 2-2, पूर्णिया और पश्चिम चम्पारण जिले में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई.
मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मदद
26 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अपील की कि प्रदेशवासी खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. बिहार में इससे पहले बिजली गिरने से 30 जून को पांच जिलों में 11 लोगों और 25 जून को 22 जिलों में 96 लोगों की मौत हो गई थी.