पटना: लॉकडाउन-3 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं. वे हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि सरकार के निर्देशों का पालन हो. इस क्रम में वे लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती बरत रहे हैं. इस मामले में अब कर कुल 2,183 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, अभी तक पूरे बिहार में 2,147 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आंकड़ा
पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि दिनांक 24 मार्च से आज तक कुल 2,183 लोगों पर एफआईआरदर्ज किया गया है. वहीं, 2,047 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जबकि 70,203 वाहनों को जब्त किया गया है.
मरीजों की संख्या 1000 के पार
गौरतलब है कि देश में लगातार करोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही है, फिर भी आम जनता अपने घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रही है. बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1,012 पहुंच गई है, जिसमें से 7 व्यक्ति की मौत हो चुकी है.