पटना: बिहार नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Elections) के प्रथम चरण का आगाज रविवार यानी 18 दिसंबर से हो गया है. इसी कड़ी में पटना जिले के दानापुर और फुलवारी अंचल में नगर निकाय चुनाव के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदान करने वाले लोग उत्साहित होकर अपने-अपने इलाके के प्रतिनिधियों के समर्थन में वोट कर रहे हैं. नगर निकाय चुनाव सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने बताया कि फिलहाल नगर निकाय चुनाव के पूर्व उपद्रव कर रहे और अवैध ढंग से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, कुल 22 लोगों को पुलिस ने रविवार की सुबह तक हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें- सहरसा में निकाय चुनाव का वोट डालने पहुंचे शख्स की मौत, लाइन में ही चक्कर खाकर गिरे
पटना निकाय चुनाव में 22 लोग गिरफ्तार : पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि चुनावी बूथों पर उपद्रव फैलाने वाले शरारती तत्वों से निपटने की पुख्ता तैयारी पटना पुलिस की टीम ने कर रखी है. मानवजीत सिंह ढिल्लो ने निकाय चुनाव संबंधित सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए बताया कि निकाय चुनाव का आगाज हो गया है और रविवार से पटना जिला में कुल 12 नगर निकाय और नगर परिषद चुनाव में सुबह से वोटिंग जारी है. सुबह से सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से चुनावी प्रक्रिया जारी है. दानापुर और फुलवारी के बूथों पर पटना एसएसपी और अन्य पुलिस पदाधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं.
'कहीं से भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पटना पुलिस की टीम तैयार बैठी है. पटना जिले के दानापुर और फुलवारी नगर निकाय चुनाव शुरू होने से पहले ही रविवार की देर रात फुलवारी और दानापुर इलाके से अवैध रूप से प्रचार प्रसार कर रहे एक समर्थक के साथ कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.' - मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी
बिहार नगर निकाय चुनाव : गौरतलब है कि बिहार नगर निकाय के पहले चरण का चुनाव (First phase of municipal elections in Bihar) आज सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. 37 जिलों की 156 नगर पालिका में मतदान किया जाएगा. जबकि गया के इमामगंज नगर पंचायत में वोटिंग खत्म हो चुकी है. यहां 3 बजे तक वोटिंग हुई. 3 पदों के लिए होने वाला चुनाव ईवीएम से कराया जा रहा और मतदाताओं के सत्यापन हेतु डिजिटल Photogrphy Surveillance ऐप के प्रयोग और मतदान केंद्रों पर AI Based (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ) लाइव वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है.