पटना: एनसीसी की भूमिका पर चर्चा को लेकर शनिवार को पटना के यातायात कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में एनसीसी के जवानों और अधिकारियों ने कोरोना योद्धा के तौर पर काम किया है.
'लोगों के बीच फैलाया जागरुकता'
ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार ने बताया कि कोरोना काल में जवानों और अधिकारियों ने लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का भी काम किया है. कोरोना से कैसे सुरक्षित रहें, इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया है. जिसको देखते हुए सभी अधिकारियों समेत एनसीसी के जवानों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजन किया गया. वहीं, उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.
कोरोना योद्धा के तौर पर किया काम
बता दें कि कोरोना काल में एनसीसी जवानों की अहम भूमिका रही है. पूरे बिहार में जगह-जगह पर एनसीसी के जवानों ने कोरोना योद्धा के तौर पर काम किया है. जिसको लेकर पटना के यातायात कार्यालय में तमाम अधिकारियों और एनसीसी जवानों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया और इस समय और परिस्थिति में कैसे लोगों का सहयोग किया जाए इस पर चर्चा की गई. वहीं, इस दौरान कई अधिकारी और एनसीसी के जवानों को सम्मान प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया है.