पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के कटेसर पंचायत के अमनाबाद महादेव डेरा में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब बिजली के शार्ट सर्किट के कारण कई घरों में भीषण आग लग गई (Major fire in Bihta). देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया और कई घर जलकर राख हो गये. यहां तक कि अगलगी के दौरान घरों में बंद कई जानवर की भी झुलसने से मौत हो गयी. कई बच्चे भी झुलसकर घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- Patna Fire: पटना कॉलेज के मैथ्स डिपार्टमेंट और लाइब्रेरी में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू
शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग: घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. विकराल रूप ले चुकी आग ने पूरे क्षेत्र को अपने आवेश में समा लिया. जिसके कारण घर में रखे अनाज, सामान, रुपए सभी जलकर बर्बाद हो गए.
लाखों का सामान जलकर राख: घटना की जानकारी मिलने के बाद कटेसर पंचायत के वर्तमान मुखिया पति अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. लोगों ने बताया कि कई घर जलकर खाक हो गया. एक घर में इसी साल शादी होने वाली थी और बेटी के लिए समान भी जमा किया गया था, लेकिन अचानक आग लगने के बाद सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया.
"अचानक सूचना मिली कि महादेव डेरा क्षेत्र में अचानक कई घरों में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिसके बाद इसकी सूचना दमकल की टीम को दी. सूचना मिलते ही टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है."- अभिषेक कुमार, मुखिया पति, कटेसर पंचायत, बिहटा
"कटेश्वर पंचायत के महादेव डेरा क्षेत्र में अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिली. तत्काल इसकी जानकारी दमकल विभाग को दिया गया. जहां से कई गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस घटना में कई जानवर की झुलस कर मौत हो गई है. साथ ही लाखों रुपए का नुकसान कई परिवार का हुआ है. फिलहाल पीड़ित परिवार के तरफ से थाने में लिखित आवेदन दिया जा रहा है. जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी."- इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, बिहटा थानाध्यक्ष