ETV Bharat / state

कोरोना का आपातकाल: संक्रमण के खतरों से जूझ रहे 'धरती के भगवान'

बिहार में कोरोना से हालात चिंताजनक हैं. बिहार में कोरोना के बढ़ते केस के बीच धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों का हाल बेहाल है. संकटकाल में बड़ी संख्या में बिहार के चिकित्सक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. चिकित्सकों को भी इलाज में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई चिकित्सक मौत के मुंह में समा चुके हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

पटना
पटना
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 10:16 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों के कारण सरकार के सामने कई तरह की चुनौतियां आ गई हैं. बड़ी संख्या में बिहार के चिकित्सक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. संकटकाल में धरती के भगवान पर सरकार की नजरें इनायत नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना त्रासदी: महामारी में मरीजों के लिए 'संजीवनी' बांट रहे ऑक्सीजन मैन

बिहार में 50 हजार सक्रिय मरीज
बिहार में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. फिलहाल, बिहार के अंदर 50 हजार सक्रिय मरीज हैं. जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है, सरकार ने उस रफ्तार से तैयारियों को अंजाम नहीं दिया है. संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सक बड़ी संख्या में संक्रमित हो चुके हैं. चिकित्सकों को लेकर भी सरकार गंभीर नहीं है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

संक्रमण की चपेट में डॉक्टर्स
बिहार में 5 से 10 प्रतिशत चिकित्सक इन दिनों कोरोना से संक्रमित हैं. राज्य के 3500 से 4000 चिकित्सक संक्रमण की चपेट में हैं. चिकित्सकों को भी इलाज में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई चिकित्सक मौत के मुंह में समा चुके हैं, लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें कुछ सहयोग नहीं मिला है. जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में 300 चिकित्सक संक्रमित हैं. फिलहाल सभी आइसोलेशन में हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए 40 डॉक्टर्स के नंबर जारी, समस्या होने पर यहां करें संपर्क

''चिकित्सकों के लिए इन दिनों बिहार की सरकार गंभीर नहीं है. कई चिकित्सक मौत के मुंह में समा चुके हैं. जिनकी मौत हुई है उन्हें भी केंद्र की ओर से अब तक कोई मदद नहीं मिली है. बिहार सरकार को भी उनके परिवार से एक आदमी को नौकरी देना चाहिए और हर अस्पताल में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जगह आरक्षित की जानी चाहिए''- डॉ.अजय कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष, आईएमए बिहार

डॉ.अजय कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष, आईएमए बिहार
डॉ.अजय कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष, आईएमए बिहार

''चिकित्सक संकटकाल में सहारा है और दिन रात एक कर वो संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं. चिकित्सकों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. उनके वेलफेयर के लिए कोई ठोस नीति भी दिखाई नहीं देती. सरकार को चिकित्सकों के लिए गंभीरता दिखानी चाहिए''- डॉ.संजय कुमार, समाजसेवी

डॉ.संजय कुमार, समाजसेवी
डॉ.संजय कुमार, समाजसेवी

ये भी पढ़ें- बिहार में पीक पर कोरोना, मौत के आंकड़ों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

चिकित्सकों को 1 महीने का अतिरिक्त वेतन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिकित्सकों को 1 महीने का अतिरिक्त वेतन देने का ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने कहा है कि पिछली बार भी हमने चिकित्सकों को 1 महीने का वेतन दिया था और इस बार भी 1 महीने का वेतन दिया जाएगा. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 83 हजार 361 सैंपल की जांच की गई. प्रदेश में फिलहाल 49 हजार 527 मरीज इलाजरत हैं.

देखिए ये रिपोर्ट

बिहार में कोरोना के आंकड़े डराने वाले
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे में 10455 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि मरने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. 24 घंटे में 51 कोविड-19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

पटना: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों के कारण सरकार के सामने कई तरह की चुनौतियां आ गई हैं. बड़ी संख्या में बिहार के चिकित्सक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. संकटकाल में धरती के भगवान पर सरकार की नजरें इनायत नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना त्रासदी: महामारी में मरीजों के लिए 'संजीवनी' बांट रहे ऑक्सीजन मैन

बिहार में 50 हजार सक्रिय मरीज
बिहार में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. फिलहाल, बिहार के अंदर 50 हजार सक्रिय मरीज हैं. जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है, सरकार ने उस रफ्तार से तैयारियों को अंजाम नहीं दिया है. संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सक बड़ी संख्या में संक्रमित हो चुके हैं. चिकित्सकों को लेकर भी सरकार गंभीर नहीं है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

संक्रमण की चपेट में डॉक्टर्स
बिहार में 5 से 10 प्रतिशत चिकित्सक इन दिनों कोरोना से संक्रमित हैं. राज्य के 3500 से 4000 चिकित्सक संक्रमण की चपेट में हैं. चिकित्सकों को भी इलाज में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई चिकित्सक मौत के मुंह में समा चुके हैं, लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें कुछ सहयोग नहीं मिला है. जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में 300 चिकित्सक संक्रमित हैं. फिलहाल सभी आइसोलेशन में हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए 40 डॉक्टर्स के नंबर जारी, समस्या होने पर यहां करें संपर्क

''चिकित्सकों के लिए इन दिनों बिहार की सरकार गंभीर नहीं है. कई चिकित्सक मौत के मुंह में समा चुके हैं. जिनकी मौत हुई है उन्हें भी केंद्र की ओर से अब तक कोई मदद नहीं मिली है. बिहार सरकार को भी उनके परिवार से एक आदमी को नौकरी देना चाहिए और हर अस्पताल में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जगह आरक्षित की जानी चाहिए''- डॉ.अजय कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष, आईएमए बिहार

डॉ.अजय कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष, आईएमए बिहार
डॉ.अजय कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष, आईएमए बिहार

''चिकित्सक संकटकाल में सहारा है और दिन रात एक कर वो संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं. चिकित्सकों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. उनके वेलफेयर के लिए कोई ठोस नीति भी दिखाई नहीं देती. सरकार को चिकित्सकों के लिए गंभीरता दिखानी चाहिए''- डॉ.संजय कुमार, समाजसेवी

डॉ.संजय कुमार, समाजसेवी
डॉ.संजय कुमार, समाजसेवी

ये भी पढ़ें- बिहार में पीक पर कोरोना, मौत के आंकड़ों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

चिकित्सकों को 1 महीने का अतिरिक्त वेतन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिकित्सकों को 1 महीने का अतिरिक्त वेतन देने का ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने कहा है कि पिछली बार भी हमने चिकित्सकों को 1 महीने का वेतन दिया था और इस बार भी 1 महीने का वेतन दिया जाएगा. बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 83 हजार 361 सैंपल की जांच की गई. प्रदेश में फिलहाल 49 हजार 527 मरीज इलाजरत हैं.

देखिए ये रिपोर्ट

बिहार में कोरोना के आंकड़े डराने वाले
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे में 10455 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि मरने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. 24 घंटे में 51 कोविड-19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.