पटना: कोरोना वायरस के अब तक 60 मामले पॉजिटिव हो चुके हैं. जिसके बाद राज्य सरकार ने कई जिलों को पूरी तरह से सील कर दिया है. इन जिलों में सिवान, बेगूसराय और गोपालगंज है. इसके अलावा जिन जिलों में भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं उन इलाकों को पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया गया है.
इस बीच खाद आपूर्ति सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि सील किए हुए इलाकों और जिलों में खाद्य सामग्री और जरूरी के सामानों की आपूर्ति होती रहेगी.
'जरूरी सामानों की होती रहेगी आपूर्ति'
पंकज कुमार पाल ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी लोगों को सजग रहना बेहद जरूरी है. सील वाले इलाके में जरूरत के सामानों और मेडिकल से जुड़ी हुई सुविधाओं जैसे दवाइयां और अन्य वस्तुओं के वाहन चलते रहेंगे. इसके लिए सभी वाहन को विशेष पास जारी किए जा रहे हैं. इस हालत में गैर जरूरी वाहनों पर रोक लगायी गयी है. खाद आपूर्ति सचिव ने बताया कि होम डिलीवरी की सर्विस राज्य के सभी जिलों में किए जा रहे हैं.
अधिकारियों के बीच पंचायत का बंटवारा
जन वितरण राशन दुकानों में कर्मचारियों की तैनाती पर पंकज कुमार पाल ने बताया कि राज्य के प्रत्येक प्रखंडों को तीन भागों में बांटा गया है. यह BDO, CO और CDPO के बीच बांटा गया है. इन अधिकारियों के बीच पंचायत का बंटवारा किया गया है. इसके बाद यह अपने-अपने पंचायतों में राशन के वितरण की निगरानी करेंगे. आपको बता दें कि राज्य सरकार ने अप्रैल माह से तीन माह का राशन मुफ्त देने का निर्देश जारी किया है. जिसकी निगरानी करने के लिए खाद आपूर्ति विभाग ने इस तरह की प्रक्रिया अपनाई है.