पटना: बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार पर काबू पाने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं. बावजूद इसके सरकार ने शादी समारोह को लेकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कुछ छूट दी है, लेकिन ज्यादातर लोग इसका फायदा उठा रहे हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को संक्रमण की जरा भी परवाह नहीं है.
ये भी पढ़ें- अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं CM नीतीश, मेदांता हॉस्पिटल का लिया जायजा
13 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
जिले के बेलछी प्रखंड के मनकौरा गांव में शादी समारोह में शामिल होने वाले कई लोग एक के बाद एक बीमार हो रहे हैं. स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फूल गए. सभी की कोविड-19 की जांच कराई गई. इस दौरान 13 पुरुषों और महिलाओं सहित कई बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
होम आइसोलेशन में मरीज
पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. सभी को दवाई की किट भी दी गई है. जिला प्रशासन ने लोगों को अपने घरों से बाहर ना निकलने की सख्त हिदायत भी दी है. साथ ही सभी को सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- पटना: 7 माह की मासूम 'कोरोना फाइटर', हंसते-खेलते संक्रमण को दी पटखनी
अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
दरअसल, 22 अप्रैल को एक शादी समारोह के बाद कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद गांव में ही बुलाकर कई लोगों की कोरोना जांच करवाई गई. जिसमें 13 लोग पॉजिटिव निकले. कल भी कई लोगों की जांच करवाई जाएगी, हालांकि राहत की बात ये है कि किसी की भी स्थिति नाजुक नहीं है.